[ad_1]
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुछ समय पहले खबरें थीं कि फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से संजय दत्त को निकाल दिया गया है। निकाले जाने की वजह यह बताई गई थी कि उनके पास UK का वीजा नहीं है, जहां फिल्म की अधिकतर शूटिंग होनी है। हालांकि भास्कर को एक सूत्र ने बताया था कि संजय दत्त को फिल्म से निकाला नहीं गया है, बल्कि वो भारत में रहकर अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं।
अब UK वीजा ना मिलने पर संजय दत्त ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि यह गलत है कि उन्हें वीजा नहीं दिया गया। उन्होंने अपने प्रॉपर डॉक्यूमेंट्स भी जमा किए थे।
संजय दत्त ने यह भी खुलासा किया कि पहले उन्हें वीजा मिला था, लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया।
संजय बोले- UK सरकार के इस फैसले से परेशान हूं
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए संजय दत्त ने कहा कि वह इस फैसले से परेशान हैं। एक्टर ने कहा कि UK सरकार ने सही काम नहीं किया है। संजय दत्त ने कहा- उन्होंने शुरुआत में वीजा दिया। यूनाइटेड किंगडम में सब कुछ तैयार था। फिर एक महीने बाद मेरा वीजा रद्द कर दिया। मैंने सरकार को सारे कागजात दिए थे।
वहां की सरकार ने मुझे पहले ही क्यों वीजा दिया? उन्हें मुझे वीजा नहीं देना चाहिए था। कानूनों को समझने में उन्हें कैसे एक महीने का वक्त लग गया?
रवि किशन से रिप्लेस होने की खबर पर चुप्पी साधी
खबरें ऐसी भी थीं कि फिल्म में संजय की जगह रवि किशन को कास्ट किया गया है। जब एक्टर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
उन्होंने बस इतना कहा कि वहां इतने दंगे हो रहे हैं तो भला क्यों कोई ब्रिटेन जाना चाहेगा। उन्होंने आगे कहा- मैं किसी भी चीज को मिस नहीं कर रहा हूं। लेकिन हां, उन्होंने (UK गवर्नमेंट) गलत किया है। उन्हें इसमें सुधार करने की जरूरत है। मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं। मैं कानून के अनुसार चलता हूं और हर देश के कानून का सम्मान करता हूं।
अजय देवगन ने की शूटिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
हाल ही में अजय देवगन ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने कुछ बिहाइंड द सीन वीडियोज शेयर कर लिखा- ‘सन ऑफ सरदार 2 की जर्नी को आशीर्वाद, प्रार्थना और अमेजिंग टीम के साथ शुरू किया जा रहा है।’
संजय दत्त को फिल्म से निकाले जाने की खबरों के बीच अजय देवगन ने अपनी पोस्ट में उन्हें टैग किया है। संजय के साथ-साथ अजय ने पोस्ट में रवि किशन को भी टैग किया है। जिससे साफ होता है कि संजय और रवि किशन दोनों ही एक साथ फिल्म में नजर आएंगे।
निकाले जाने की वजह 1993 बम ब्लास्ट बताई जा रही थी
हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया था कि 1993 के बम ब्लास्ट में अरेस्ट होने के बाद से ही संजय दत्त कई बार UK वीजा के लिए अप्लाई कर चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी वीजा रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी जाती है। सन ऑफ सरदार का फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल UK का रखा गया है। जैसे ही फिल्म की टीम को पता चला कि संजय दत्त की वीजा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हुई है, तो टीम ने संजय को रवि किशन से रिप्लेस कर दिया है।
[ad_2]
यूके वीजा ना मिलने पर संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी:बोले- पहले वीजा दिया, फिर रद्द किया, वहां की सरकार का ऐसा करना ठीक नहीं है