ख़बर सुनें
मुलाना। बिहार गए युवक के मुलाना स्थित मकान से उसके पड़ोसी ने ही सामान चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर मुलाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिवचंद्र निवासी गांव कन्होली जिला सीतामढ़ी बिहार ने बताया कि वह मुलाना में किराए के मकान में रहता है और चाऊमीन की रेहड़ी लगाता है। वह करीब एक महीने के लिए अपने गांव बिहार गया था। वह रविवार को लौटा तो देखा कि उसके कमरे की पिछली खिड़की टूटी हुई है। कमरे के अंदर से तीन गैस सिलिंडर, बैटरी, मिक्सर मशीन, टुल्लु पंप, बर्तन व अन्य सामान चोरी मिला। शिकायतकर्ता ने जब आसपास पता किया तो पता चला कि यह सामान उसके पड़ोसी शुभम ने चुराया है।
मुलाना। बिहार गए युवक के मुलाना स्थित मकान से उसके पड़ोसी ने ही सामान चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर मुलाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिवचंद्र निवासी गांव कन्होली जिला सीतामढ़ी बिहार ने बताया कि वह मुलाना में किराए के मकान में रहता है और चाऊमीन की रेहड़ी लगाता है। वह करीब एक महीने के लिए अपने गांव बिहार गया था। वह रविवार को लौटा तो देखा कि उसके कमरे की पिछली खिड़की टूटी हुई है। कमरे के अंदर से तीन गैस सिलिंडर, बैटरी, मिक्सर मशीन, टुल्लु पंप, बर्तन व अन्य सामान चोरी मिला। शिकायतकर्ता ने जब आसपास पता किया तो पता चला कि यह सामान उसके पड़ोसी शुभम ने चुराया है।
.