ख़बर सुनें
विस्तार
पीटीआई सर ने रोज 10-10 किमी. दौड़ाया और योग कराया। इससे शरीर व मन-मस्तिष्क स्वस्थ्य बने, वहीं पिता की मेहनत ने भी ईरादे मजबूत हुए। इसी बदोलत खेलों में नाम बना और अब 6111 मीटर ऊंची चोटी पर विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला। ये बयां कर रहे हैं मुस्तफाबाद के स्यालवा के वंश, महक व सुषमा। तीनों मनाली के 6111 मीटर ऊंची माउंट युमन चोटी पर योग दिवस पर योग करने को चयनित हुए हैं। तीनों गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के हैं।
स्कूल के पीटीआई राजिंद्र कुमार ने बताया कि 11वीं कक्षा का वंश वालीबॉल व लांग जंप, 12वीं की महक कबड्डी व शॉटपुट, 12वीं की सुषमा रनिंग व कबड्डी के खिलाड़ी हैं। पढ़ाई में अच्छे होने के साथ अपने खेलों में राज्य स्तर पर खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुके हैं। तीनों पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, जिस पर इनके नाम 21 जून को योग दिवस पर विश्व रिकॉर्ड के प्रयास के लिए हुआ है।
इसके तहत मनाली के 6111 मीटर ऊंची माउंट युमन चोटी पर चढ़कर विद्यार्थी योग करेंगे। ऐसा करने वालों के समूह का वंश, महक व सुषमा होंगे। वंश के पिता मनोज, महक के पिता जसविंद्र व सुषमा के पिता पूर्णचंद दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं, इसलिए पिता की मेहनत देख तीनों के ईरादे मजबूत हैं। स्कूल स्टाफ व तीनों के परिवार को विश्वास है कि ये तीनों माउंट युमन की चोटी पर चढ़ योग कर विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे।
.