म्हारी लासू पंच से ले आई स्वर्ण


ख़बर सुनें

कैथल। पंचकूला में सोमवार को खेलो इंडिया मुकाबले के समापन पर गांव पट्टी अफगान की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर लासू यादव ने फाइनल में दिल्ली की बॉक्सर को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। लासू की इस जीत से जिले के खिलाड़ियों व कोच में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि खेलों इंडिया मुकाबलों में जिले 19 में से 14 खिलाड़ियोें ने विभिन्न पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। पदकों में सात स्वर्ण, छह रजत और एक कांस्य शामिल हैं।
लासू यादव के कोच राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को लासू यादव ने अपने पंचों से प्रतिद्वंद्वी को मात देकर स्वर्ण पदक जीत लिया। उसने अपने तीनों मुकाबले 5:0 से जीते हैं। स्वर्ण पदक जीतने से उसके परिजन ही नहीं बल्कि कोच और अन्य बॉक्सर भी खुशी से गदगद दिखे। कोच ने कहा कि लासू की जीत से अन्य बॉक्सरों को भी प्रेरणा मिल रही है।
कोच गुरमीत सिंह ने बताया कि लासू यादव वर्ष 2020 में स्वीडन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। लासू यादव के कैथल पहुंचने पर भव्य स्वागत खेल विभाग की तरफ से आयोजित किया जाएगा। लासू ने अपनी जीत पर कहा कि अपने कोचों के मार्गदर्शन में उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। उसका सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने का है। इस मौके पर खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह, बॉक्सिंग कोच विक्रम ढुल, अमरजीत सिंह, अनिल, कृष्ण मौण, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मनीषा मौण, संदीप डीपीई सहित अन्य कोचों ने लासू को बधाई दी है।
हैंडबॉल टीम में कांगथली की शिमला देवी ने भी जीता स्वर्ण
खेलो इंडिया के तहत आयोजित हैंडबॉल बाल की प्रतिस्पर्धा में लड़कियों की टीम में शामिल गांव कांगथली निवासी शिमला देवी ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि लड़कों की हैंडबॉल टीम के खिलाड़ी मलकीत और गुरमीत ने रजत पदक हासिल किया। गौरतलब है कि शिमला देवी अब तक छह पदक जीत चुकी है। इनमें दो-दो स्वर्ण रजत, और कांस्य पदक शामिल हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय कोच विजय टांक को दिया है।

कैथल। पंचकूला में सोमवार को खेलो इंडिया मुकाबले के समापन पर गांव पट्टी अफगान की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर लासू यादव ने फाइनल में दिल्ली की बॉक्सर को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। लासू की इस जीत से जिले के खिलाड़ियों व कोच में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि खेलों इंडिया मुकाबलों में जिले 19 में से 14 खिलाड़ियोें ने विभिन्न पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। पदकों में सात स्वर्ण, छह रजत और एक कांस्य शामिल हैं।

लासू यादव के कोच राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को लासू यादव ने अपने पंचों से प्रतिद्वंद्वी को मात देकर स्वर्ण पदक जीत लिया। उसने अपने तीनों मुकाबले 5:0 से जीते हैं। स्वर्ण पदक जीतने से उसके परिजन ही नहीं बल्कि कोच और अन्य बॉक्सर भी खुशी से गदगद दिखे। कोच ने कहा कि लासू की जीत से अन्य बॉक्सरों को भी प्रेरणा मिल रही है।

कोच गुरमीत सिंह ने बताया कि लासू यादव वर्ष 2020 में स्वीडन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। लासू यादव के कैथल पहुंचने पर भव्य स्वागत खेल विभाग की तरफ से आयोजित किया जाएगा। लासू ने अपनी जीत पर कहा कि अपने कोचों के मार्गदर्शन में उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। उसका सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने का है। इस मौके पर खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह, बॉक्सिंग कोच विक्रम ढुल, अमरजीत सिंह, अनिल, कृष्ण मौण, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मनीषा मौण, संदीप डीपीई सहित अन्य कोचों ने लासू को बधाई दी है।

हैंडबॉल टीम में कांगथली की शिमला देवी ने भी जीता स्वर्ण

खेलो इंडिया के तहत आयोजित हैंडबॉल बाल की प्रतिस्पर्धा में लड़कियों की टीम में शामिल गांव कांगथली निवासी शिमला देवी ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि लड़कों की हैंडबॉल टीम के खिलाड़ी मलकीत और गुरमीत ने रजत पदक हासिल किया। गौरतलब है कि शिमला देवी अब तक छह पदक जीत चुकी है। इनमें दो-दो स्वर्ण रजत, और कांस्य पदक शामिल हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय कोच विजय टांक को दिया है।

.


What do you think?

मनाली की सैर करेंगे दिव्यांग विद्यार्थी

Haryana News: कुलदीप बिश्नोई के ट्विटर से कांग्रेस गायब, मगर कांग्रेसी मौजूद, अब भी लगी राजीव, सोनिया और राहुल की फोटो