म्हारी बेटियों ने बढ़ाया मान, 90.25 फीसदी हुए पास


ख़बर सुनें

माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम इस बार शानदार रहा है। बेटों को पछाड़ते हुए बेटियों ने मान बढ़ाया है। कुल परिणाम में 90.25 प्रतिशत बेटियां पास हैं। बुधवार शाम को जारी हुए परिणाम में इस बार कुल 87.62 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रदेश के टॉप तीन में भी करनाल का नाम आया है, जिसमें बस्तली की रहने वाली कृति दीनदयाल कला संकाय से प्रदेश में तीसरे और जिले में पहले पायदान पर है।
बेहतर परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि शाम को रिजल्ट जारी होने के कारण विद्यार्थी अपने स्कूलों में जाकर गुरुजनों के साथ जश्न नहीं मना पाए। जिले के 779 राजकीय और 250 से ज्यादा निजी स्कूलों के कुल 12896 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 11299 विद्यार्थी पास हुए। जबकि 1198 की कंपार्टमेंट और 399 फेल हुए हैं। इसके अतिरिक्त 75 विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्तर पर परीक्षा दी थी। इनमें से 57 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 18 विद्यार्थी फेल हुए हैं।
शाम तक साइट पर टिकी रही निगाहें
12वीं का रिजल्ट 15 जून को आने की सूचना पहले से थी। ऐसे में बच्चे रिजल्ट देखने के लिए उत्साहित थे। सुबह से ही बच्चे व अभिभावक बोर्ड की साइट पर टकटकी लगाए बैठे थे, लेकिन शाम के समय परिणाम जारी हुआ। छह बजे के आसपास वेबसाइट धीमी हो गई, इस कारण कई विद्यार्थी परिणाम नहीं देख पाए।
शाम तक पूछते रहे कौन है टॉपर
इधर स्कूलों में भी दिन भर प्रबंधन कमेटी व स्टाफ सदस्य रिजल्ट तलाशने में जुटे रहे। यह जानने में उत्सुकता रही कि उनके बच्चों ने कितना स्कोर किया है और जिले में किस स्तर पर है। इसके लिए उन्होंने दूसरे स्कूलों से भी रिजल्ट जानने की कोशिश की। एक-दूसरे को फोन भी किए गए। वहीं शाम को जिले के टॉप तीन विद्यार्थियों के नाम की सूची जारी हुई।
1615 बच्चों के हाथ लगी निराशा
12वीं कक्षा के परिणाम में जिले के नियमित और प्राइवेट मिलाकर 1615 विद्यार्थियों को निराशा हाथ लगी है। इनमें 417 बच्चे फेल और 1198 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। हालांकि फेल होने वालों का ग्राफ पिछले वर्षों के मुकाबले गिरा है। दो वर्ष पहले 2180 विद्यार्थी फेल हुए थे। इस बार नियमित विद्यार्थियों में से 271 छात्र और 128 छात्राएं फेल हुई हैं। वहीं प्राइवेट में से 17 लड़के और एक लड़की फेल है।
पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 दिन मे करें आवेदन
बोर्ड सचिव के अनुसार परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200 रुपये की छूट के साथ 800 रुपये लगेंगे।
जिले की कुल स्थिति
विद्यार्थी : नियमित प्राइवेट
परीक्षा दी : 12896 75
पास : 11299 57
कंपार्टमेंट : 1198 0
फेल : 399 18
प्रतिशत : 87.92 76

लड़के और लड़कियों की स्थिति
स्थिति : लड़के लड़कियां
परीक्षा दी : 6372 6524
पास : 5411 5888
कंपार्टमेंट : 690 508
फेल : 271 128
प्रतिशत : 84.92 90.25

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम इस बार शानदार रहा है। बेटों को पछाड़ते हुए बेटियों ने मान बढ़ाया है। कुल परिणाम में 90.25 प्रतिशत बेटियां पास हैं। बुधवार शाम को जारी हुए परिणाम में इस बार कुल 87.62 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रदेश के टॉप तीन में भी करनाल का नाम आया है, जिसमें बस्तली की रहने वाली कृति दीनदयाल कला संकाय से प्रदेश में तीसरे और जिले में पहले पायदान पर है।

बेहतर परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि शाम को रिजल्ट जारी होने के कारण विद्यार्थी अपने स्कूलों में जाकर गुरुजनों के साथ जश्न नहीं मना पाए। जिले के 779 राजकीय और 250 से ज्यादा निजी स्कूलों के कुल 12896 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 11299 विद्यार्थी पास हुए। जबकि 1198 की कंपार्टमेंट और 399 फेल हुए हैं। इसके अतिरिक्त 75 विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्तर पर परीक्षा दी थी। इनमें से 57 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 18 विद्यार्थी फेल हुए हैं।

शाम तक साइट पर टिकी रही निगाहें

12वीं का रिजल्ट 15 जून को आने की सूचना पहले से थी। ऐसे में बच्चे रिजल्ट देखने के लिए उत्साहित थे। सुबह से ही बच्चे व अभिभावक बोर्ड की साइट पर टकटकी लगाए बैठे थे, लेकिन शाम के समय परिणाम जारी हुआ। छह बजे के आसपास वेबसाइट धीमी हो गई, इस कारण कई विद्यार्थी परिणाम नहीं देख पाए।

शाम तक पूछते रहे कौन है टॉपर

इधर स्कूलों में भी दिन भर प्रबंधन कमेटी व स्टाफ सदस्य रिजल्ट तलाशने में जुटे रहे। यह जानने में उत्सुकता रही कि उनके बच्चों ने कितना स्कोर किया है और जिले में किस स्तर पर है। इसके लिए उन्होंने दूसरे स्कूलों से भी रिजल्ट जानने की कोशिश की। एक-दूसरे को फोन भी किए गए। वहीं शाम को जिले के टॉप तीन विद्यार्थियों के नाम की सूची जारी हुई।

1615 बच्चों के हाथ लगी निराशा

12वीं कक्षा के परिणाम में जिले के नियमित और प्राइवेट मिलाकर 1615 विद्यार्थियों को निराशा हाथ लगी है। इनमें 417 बच्चे फेल और 1198 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। हालांकि फेल होने वालों का ग्राफ पिछले वर्षों के मुकाबले गिरा है। दो वर्ष पहले 2180 विद्यार्थी फेल हुए थे। इस बार नियमित विद्यार्थियों में से 271 छात्र और 128 छात्राएं फेल हुई हैं। वहीं प्राइवेट में से 17 लड़के और एक लड़की फेल है।

पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 दिन मे करें आवेदन

बोर्ड सचिव के अनुसार परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200 रुपये की छूट के साथ 800 रुपये लगेंगे।

जिले की कुल स्थिति

विद्यार्थी : नियमित प्राइवेट

परीक्षा दी : 12896 75

पास : 11299 57

कंपार्टमेंट : 1198 0

फेल : 399 18

प्रतिशत : 87.92 76

लड़के और लड़कियों की स्थिति

स्थिति : लड़के लड़कियां

परीक्षा दी : 6372 6524

पास : 5411 5888

कंपार्टमेंट : 690 508

फेल : 271 128

प्रतिशत : 84.92 90.25

.


What do you think?

किसान बेटियों का कमाल, टॉपर रहकर जमाई धाक

प्रतिशत में तीन कदम आगे मगर प्रदेश में पांच कदम खिसका करनाल