[ad_1]
फेवरेट वेब सीरीज देखनी हो या फिर मूवीज, अब OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना ही पड़ता है। अच्छी बात यह है कि कई रीचार्ज प्लान्स के साथ यूजर्स को कॉम्प्लिमेंटरी OTT सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से भी कई प्लान्स के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस ऑफर किया जा रहा है। मजे की बात है कि कंपनी 200 रुपये से भी कम कीमत वाले प्लान के साथ एक दर्जन OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन देती है।
जियो के लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान्स हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में OTT सेवाओं का फायदा मिल जाता है। हालांकि, एक ऐसा प्लान है जो एक-दो या तीन नहीं बल्कि एकसाथ 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का विकल्प ऑफर करता है। यह प्लान डाटा-ओनली वाउचर है, यानी कि इससे रीचार्ज करने के लिए आपको मौजूदा ऐक्टिव प्लान की वैलिडिटी खत्म होने का इंतजार नहीं करना होगा।
30 दिनों के लिए FREE में WiFi दे रहा है Jio, खास ऑफर के साथ ऐसे मिलेगा फायदा
12 OTT ऑफर करने वाला प्लान
रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को 175 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB डाटा मिलता है। आप ऐक्टिव प्लान के साथ भी इससे रीचार्ज करते हुए अतिरिक्त डाटा का फायदा ले सकते हैं। डाटा-ओनली वाउचर होने के चलते यह कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता। JioTV Premium प्लान होने के चलते यह ढेरों सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
देख पाएंगे इन प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट
प्लान के साथ जिन सेवाओं का कंटेंट देखने का मौका इसी वैलिडिटी पीरियड के लिए मिलता है, उनकी लिस्ट लंबी है। इनमें Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi सब शामिल हैं। यह कंटेंट JioTV मोबाइल ऐप पर देखा जा सकेगा।
Jio यूजर्स के लिए Amazon Prime एकदम FREE, 84 दिनों के लिए मिल रहा फायदा
सब्सक्राइबर्स को इन सेवाओं का कंटेंट देखने के लिए MyJio ऐप में वाउचर मिलेगा और वे JioTV ऐप में जाने के बाद वीजियो कंटेंट ऐक्सेस कर सकेंगे।
[ad_2]
मौका! सस्ते रीचार्ज में 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री, SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में