[ad_1]
मोहाली जिले के जीरकपुर में शिवा होम्स स्थित फ्लैट नंबर 9A से पुलिस ने 19 करोड़ 64 लाख 19 हजार 952 रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की है। यह कार्रवाई गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के करीबी गैंगस्टर लविश ग्रोवर उर्फ लवी की निशानदेही पर की गई। बरामद सामान में बड़ी
.
गैंगस्टर लविश की निशानदेही पर ड्रग्स बरामद।

मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर लविश ग्रोवर किया था गिरफ्तार।
फ्लैट नंबर 9A से बरामद नशे की खेप
पुलिस को इस फ्लैट से 1 लाख 53 हजार 316 शीशियां एनाबॉलिक स्टेरॉयड और 1 लाख 24 हजार 600 टैबलेट मिली हैं। इसके अलावा, प्रिंटिंग सामग्री, नशा भरने की मशीनरी और कथित एलोपैथिक दवाइयां भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने परीक्षण और विश्लेषण के लिए आठ नमूने भी लिए हैं।

बरामद की गई ड्रग्स।
गैंगस्टर लविश ग्रोवर का आपराधिक इतिहास
जीरकपुर के शिवा एन्क्लेव में 4 दिन पहले पुलिस ने लुधियाना के ए-श्रेणी के गैंगस्टर लविश ग्रोवर को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया था। पुलिस कार्रवाई के दौरान ग्रोवर ने तीन गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग से वह घायल हो गया और मौके पर ही पकड़ा गया।

[ad_2]
मोहाली में 19 करोड़ की ड्रग्स बरामद: गैंगस्टर लविश ग्रोवर की पूछताछ में खुलासा , गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का करीबी, फ्लैट नंबर 9A से बरामद – Chandigarh News