न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 08 Jun 2022 10:00 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
मोहाली के सेक्टर-67 में 25 वर्षीय एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने सिर पर गोली मारी है और नाक से खून निकल रहा है। मृतक के हाथ में पिस्टल भी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला सेक्टर-67 जलवायु विहार के पास का है। घटनास्थल से युवक का घर मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने गया था। इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा जब रात को उसकी मां ने फोन किया था तो उसने कहा कि आप सो जाइए, मैं सुबह आ जाऊंगा। सुबह जब उनका बड़ा बेटा अपनी पत्नी को छोड़ने जा रहा था तो उसने घर से 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी खड़ी देखी।
गाड़ी की एक साइड का शीशा टूटा था जबकि अगली सीट पर युवक का शव पड़ा था। उसे गोली लगी है। मृतका के हाथ में पिस्टल है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक के पास कोई असलहा नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक पहले बैंक में काम करता था। वहीं अब अपने पिता के साथ ही बिजनेस संभालता था।
सेक्टर 67 स्थित जलवायु विहार की पार्किंग में 25 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। परिजनों की शिकायत के बाद धारा 174 के तहत कारवाई की गई है। गगनदीप सिंह, एसएचओ फेज-11, पुलिस थाना, मोहाली।
.