in

मोहाली पुलिस ने गर्लफ्रेंड संग पकड़ा चोर: बंटी-बबली स्टाइल में चुराते थे नोटों के हार, कॉस्मेटिक की दुकानों को बनाते निशाना – Mohali News Latest Chandigarh News

मोहाली पुलिस ने गर्लफ्रेंड संग पकड़ा चोर:  बंटी-बबली स्टाइल में चुराते थे नोटों के हार, कॉस्मेटिक की दुकानों को बनाते निशाना – Mohali News Latest Chandigarh News

[ad_1]

मोहाली पुलिस की गिरफ्त में युवक और उसकी गर्लफ्रेंड।

मोहाली पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को उसकी गर्लफ्रेंड सहित काबू किया है। दोनों बंटी-बबली स्टाइल में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। वह केवल नोटों के हार व नकदी चोरी करते थे। पुलिस कई महीनों से आरोपियों की तलाश में थी। आ

.

गर्लफ्रेंड करती थी रेकी, युवक चोरी

आरोपी युवक और युवती चोरी की वारदातों को पूरी स्ट्रेटजी से अंजाम देते थे। लड़की पहले जाकर कॉस्मेटिक की दुकानों की रेकी करती थी। उसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देता था। वह कॉस्मेटिक की उन दुकानों को निशाना बनाते थे जहां नोटों के हार बनाए जाते हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहली वारदात में 90 हजार रुपए के नोटों के दो हार व 20 हजार नकदी चोरी की थी। जबकि दूसरी वारदात में ढाई लाख रुपए के नोटों के हार व दस हजार नकदी चुराई थी। युवती रबड़ बैंड लेने के के बहाने दुकानों की रेकी करती थी। फिर वारदात को अंजाम देते थे। हालांकि यह चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे।

#

पुलिस ने ट्रैप लगाकर दबोचा

यह दोनों पुलिस के लिए आफत बने हुए थे, क्योंकि हर बार यह नई मार्किट में जाते थे। लेकिन वह कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद पुलिस को उम्मीद थी, कि वह आरोपियों तक पहुंच जाएगी। पुलिस ने मार्किटों में इनके वीडियो आदि शेयर किए थे। साथ ही पुलिस भी अलर्ट थी। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर उक्त लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है। पहले भी उस पर करीब पांच केस दर्ज हैं, जबकि लड़की उसकी दोस्त है।

आरोपी पहले बुड़ैल जेल में था बंद

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले बुड़ैल जेल में बंद था। दोनों की दोस्ती पटियाला में हुई थी। इसके दोनों इकट्ठे रहने लगे। जब उन्हें पैसे की जरूरत होती तो वारदात को अंजाम देते थे। दोनों ही अच्छी जिंदगी जी रहे थे।

[ad_2]
मोहाली पुलिस ने गर्लफ्रेंड संग पकड़ा चोर: बंटी-बबली स्टाइल में चुराते थे नोटों के हार, कॉस्मेटिक की दुकानों को बनाते निशाना – Mohali News

#
Airtel यूजर्स की हुई मौज, इन 3 प्लान्स में मिलते हैं 20 से ज्यादा OTT का एक्सेस  – India TV Hindi Today Tech News

Airtel यूजर्स की हुई मौज, इन 3 प्लान्स में मिलते हैं 20 से ज्यादा OTT का एक्सेस – India TV Hindi Today Tech News

Free Fire Max में नए हैं, तो आजमाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स, बन जाएंगे ‘प्रो मैक्स’ गेमर Today Tech News

Free Fire Max में नए हैं, तो आजमाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स, बन जाएंगे ‘प्रो मैक्स’ गेमर Today Tech News