मोहम्मद आमिर ने टी20 ब्लास्ट में लिया पहला विकेट, फिर किया पुष्पा सेलिब्रेशन, देखें Video


नई दिल्ली. 17 जून को काउंटी चैंपियनशिप टी20 ब्लास्ट के तहत समरसेट और ग्लॉस्टरशायर के बीच मैच खेला गया. मोहम्मद आमिर ने 4 महीने बाद अप्रैल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी. लेकिन इस सीजन में वह काउंटी चैंपियनशिप में सिर्फ 2 मैच खेल पाए. शुक्रवार को समरसेट के खिलाफ टी20 ब्लास्ट मैच में उन्हें ग्लॉस्टरशायर की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. इस मुकाबले में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए. इस दौरान जब उन्होंने टी20 ब्लास्ट में अपना पहला विकेट लिया, तो आमिर ने पुष्पा सेलिब्रेशन किया. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि ग्लॉस्टरशायर को इस मुकाबले में 7 रन से हार का सामना करना पड़ा.

मोहम्मद आमिर ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट हासिल किया. इस दौरान उन्होंने समरसेट के बल्लेबाज विल स्मीड को डक पर आउट किया. आमिर ने ऑफ स्टंप के बाहर पुल लेंथ गेंद की. दाहिने हाथ के बल्लेबाज स्मीड उस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलना चाहते थे. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और पहली स्लिप पर उनका कैच लपक लिया गया. टी20 ब्लास्ट में पहला विकेट लेने के बाद उन्होंने पुष्पा सेलिब्रेशन किया.

आमिर ने झटके 2 विकेट

समरसेट के खिलाफ मैच में मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट लिए. उन्होंने अपना पहला विकेट पहले ओवर में लिया. वहीं दूसरा विकेट मैच के 18वें ओवर में झटका. तब उन्होंने समरसेट के बल्लेबाज बेन ग्रीन को आउट किया. इस मुकाबले में आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.

यह भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक का डेब्यू के 16 साल बाद T20 में पहला अर्धशतक… Dhoni का रिकॉर्ड टूटा, भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत

On This Day: 17 रन पर 5 विकेट गिरे, फिर कपिल देव ने भारत के लिए जड़ा पहला वनडे शतक, खेली 175 रनों की पारी

7 रन से हारा ग्लॉस्टरशायर

समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 184 रन बनाए. समरसेट की ओर से लेविस ग्रेगोरी 60 और रिले रोसौव 54 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. ग्लॉस्टरशायर की तरफ से मोहम्मद आमिर और बेनी होवेल ने 2-2 विकेट लिए. जीत के लिए 185 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गॉस्टरशायर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बना पाई. इस तरह समरसेट ने यह मैच 7 रन से जीता. ग्लॉस्टरशायर के लिए रेयान हिगिंस ने 43 और बेनी होवेल ने 42 रन की पारी खेली. समरसेट के लिए पीटर सिडल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

Tags: England County Cricket, Mohammad amir, T20 blast

.


What do you think?

शीर्ष 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं

Harmanpreet on Mithali: हरमनप्रीत कौर का चौंकाने वाला बयान, मिताली के ‘राज’ में होती थी दिक्कत, जाने से चीजें हुईं आसान