ख़बर सुनें
कैथल। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार को कैथल पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग के लिए कई जगह प्रचार किया। बार एसोसिएशन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान रविंद्र तंवर की अगुवाई में वकीलों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने अधिवक्ताओं से वोट की अपील की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बहुत तेजी से विकास का पहिया घूम रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास की गाड़ी में जिस कंपनी (भाजपा) का पहिया केंद्र में लगा हुआ है, यदि उसी का पहिया लोकल बॉडी (नगर परिषद) में भी लगाओगे तभी विकास तेजी से पहुंचेगा, नहीं तो गाड़ी डिरेल हो जाएगी।
उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि कैथल नगर परिषद चुनाव में सुरभि गर्ग को इतने मतों से जिताना है कि सबको पता चले कि आपने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगा दी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लीला राम ने कहा कि जिस तरह से अधिवक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलवाई, उसी तरह से नगर परिषद चुनाव में सुरभि गर्ग को जीत का आशीर्वाद दें। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग ने कहा कि अधिवक्ता देश के लोकतंत्र में तीसरा स्तंभ हैं। वे लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हैं। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से कमल के बटन को दबाकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।
अधिवक्ताओं ने रखीं मांगें
अधिवक्ताओं ने न्यायिक परिसर में चैंबर्स में सीसीटीवी कैमरे, कार पार्किंग के लिए शेड, लाइब्रेरी फंड में किताबों व सॉफ्टवेयर, दस वॉटर कूलर, जनरेटर सेट, सौलर पैनल, कॉरिडोर का शेड बनाए जाने की मांगें मंत्री के सामने रखीं।
कैथल। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार को कैथल पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग के लिए कई जगह प्रचार किया। बार एसोसिएशन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान रविंद्र तंवर की अगुवाई में वकीलों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने अधिवक्ताओं से वोट की अपील की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बहुत तेजी से विकास का पहिया घूम रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास की गाड़ी में जिस कंपनी (भाजपा) का पहिया केंद्र में लगा हुआ है, यदि उसी का पहिया लोकल बॉडी (नगर परिषद) में भी लगाओगे तभी विकास तेजी से पहुंचेगा, नहीं तो गाड़ी डिरेल हो जाएगी।
उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि कैथल नगर परिषद चुनाव में सुरभि गर्ग को इतने मतों से जिताना है कि सबको पता चले कि आपने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगा दी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लीला राम ने कहा कि जिस तरह से अधिवक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलवाई, उसी तरह से नगर परिषद चुनाव में सुरभि गर्ग को जीत का आशीर्वाद दें। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग ने कहा कि अधिवक्ता देश के लोकतंत्र में तीसरा स्तंभ हैं। वे लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हैं। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से कमल के बटन को दबाकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।
अधिवक्ताओं ने रखीं मांगें
अधिवक्ताओं ने न्यायिक परिसर में चैंबर्स में सीसीटीवी कैमरे, कार पार्किंग के लिए शेड, लाइब्रेरी फंड में किताबों व सॉफ्टवेयर, दस वॉटर कूलर, जनरेटर सेट, सौलर पैनल, कॉरिडोर का शेड बनाए जाने की मांगें मंत्री के सामने रखीं।
.