in

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल:दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन का दावा; 50MP सोनी- LYTIA कैमरा, 6.67 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले Today Tech News

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल:दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन का दावा; 50MP सोनी- LYTIA कैमरा, 6.67 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले Today Tech News

[ad_1]

मुंबई10 दिन पहले

#
  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला कल (1 अगस्त) मीड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटोरोला एज 50’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि मोटोरोला एज-50 MIL-810H सर्टिफिकेशन के साथ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है।

स्मार्टफोन में ‘मोटो AI’ से लैस 50 मेगापिक्सल का सोनी- LYTIA 700C कैमरा, 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन मिलेगा।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्चिंग के साथ इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है। हालांकि इसकी प्राइस शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए हो सकती है।

#

मोटोरोला एज 50 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : मोटोरोला एज 50 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1900 नीट्स और रेजोल्यूशन 1.5k है। यह MIL STD 810H सर्टिफाइड है, जो प्रेशर, डस्ट, फॉग प्रोटेक्शन के लिए दिया जाता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का सोनी- LYTIA 700C का प्राइमरी और 13 MP+ 10 MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला एज 50 में 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
  • OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 2, ऑक्टाकोर प्रोसेसर कंपनी इस स्मार्टफोन में दे सकती है।
  • रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में दो रैम और दो स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ​​​​इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।

ग्राफिक्स: शिखा मिश्रा

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल:दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन का दावा; 50MP सोनी- LYTIA कैमरा, 6.67 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले

#

हम जंग लगी तलवार नहीं, अब तुम रहोगे या मैं; फडणवीस पर उद्धव ठाकरे क्यों आगबबूला Politics & News

अंबाला में हर हफ्ते लगता है फ्री मेडिकल कैंप, वरदान से कम नहीं ये ट्रस्ट Latest Haryana News