ख़बर सुनें
सिरसा। जिले में मेडिकल नशे की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से सख्ती की जा रही है। औषधि विभाग की ओर से अभियान चलाकर नशे के कैप्सूूल और गोलियां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर शिकंजा कसा जा रहा हैै। अभियान के तहत औषधि विभाग की ओर से मंगलवार को भी हरिपुरा गांव में स्थित यूके मेडिकोज पर छापा मारकर उसे सील कर दिया। चार घंटे की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को मेडिकोज से भारी मात्रा में सिरिंज, कैप्सूल और नशे में उपयुक्त होने वाली गोलियां मिली हैं। जिसके बाद उसे सील कर दिया है।
औषधि विभाग ने मंगलवार को हरिपुरा में स्थित यूके मेडिकोज पर छापा मारा। सीनियर ड्रग कंट्रोलर निरूपन गोयल की अध्यक्षता में टीम ने कार्रवाई की। टीम ने पहुंचते ही मेडिकोज के दस्तावेजों और स्टोर को खंगालना शुरू कर दिया। हालांकि टीम को इस दौरान फार्मासिस्ट मौके पर नहीं मिला, जबकि जांच के दौरान स्टोर से भारी मात्रा में सिरिंज, कैप्सूल और गोलियां बरामद हुई थीं। जिसके बाद विभाग की ओर से मेडिकोज को सील कर दिया गया और नोटिस जारी किया गया है। हालांकि मेडिकल स्टोर संचालक से गोलियों के संबंधित जानकारी मांगी गई है। ऐसे में अगर स्टोर संचालक की ओर से दस्तावेजों को पेश नहीं किया जाता तो उसका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।
——–
विभाग की ओर से दो सप्ताह में छह मेडिकल स्टोरों को किया है सील
जिले में मेडिकल स्टोरों पर नशे की गोलियां बिकने की शिकायत आने के बाद औषधि विभाग की ओर से सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में बीते दो सप्ताह में विभाग की ओर से छापा कार्रवाई किए जाने के बाद अब तक छह मेडिकल स्टोरों को सील किया गया है। विभाग की ओर से कालांवाली में चार, रंगड़ी खेड़ा में एक और हरिपुरा में एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। हालांकि विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
——–
वर्जन —–
हरिपुरा में यूके मेडिकोज पर नशे में उपयुक्त होने की गोलियां बेचने की शिकायत मिलने के बाद लगातार निगरानी रखी जा रही थी। जिसके बाद अब मेडिकल पर छापा कार्रवाई करने के बाद उसे सील किया गया है। मेडिकल से नशे में उपयुक्त होने वाली सिरिंज, गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए हैं।
– निरूपन गोयल, सीनियर ड्रग कंट्रोलर, औषधि विभाग।
सिरसा। जिले में मेडिकल नशे की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से सख्ती की जा रही है। औषधि विभाग की ओर से अभियान चलाकर नशे के कैप्सूूल और गोलियां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर शिकंजा कसा जा रहा हैै। अभियान के तहत औषधि विभाग की ओर से मंगलवार को भी हरिपुरा गांव में स्थित यूके मेडिकोज पर छापा मारकर उसे सील कर दिया। चार घंटे की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को मेडिकोज से भारी मात्रा में सिरिंज, कैप्सूल और नशे में उपयुक्त होने वाली गोलियां मिली हैं। जिसके बाद उसे सील कर दिया है।
औषधि विभाग ने मंगलवार को हरिपुरा में स्थित यूके मेडिकोज पर छापा मारा। सीनियर ड्रग कंट्रोलर निरूपन गोयल की अध्यक्षता में टीम ने कार्रवाई की। टीम ने पहुंचते ही मेडिकोज के दस्तावेजों और स्टोर को खंगालना शुरू कर दिया। हालांकि टीम को इस दौरान फार्मासिस्ट मौके पर नहीं मिला, जबकि जांच के दौरान स्टोर से भारी मात्रा में सिरिंज, कैप्सूल और गोलियां बरामद हुई थीं। जिसके बाद विभाग की ओर से मेडिकोज को सील कर दिया गया और नोटिस जारी किया गया है। हालांकि मेडिकल स्टोर संचालक से गोलियों के संबंधित जानकारी मांगी गई है। ऐसे में अगर स्टोर संचालक की ओर से दस्तावेजों को पेश नहीं किया जाता तो उसका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।
——–
विभाग की ओर से दो सप्ताह में छह मेडिकल स्टोरों को किया है सील
जिले में मेडिकल स्टोरों पर नशे की गोलियां बिकने की शिकायत आने के बाद औषधि विभाग की ओर से सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में बीते दो सप्ताह में विभाग की ओर से छापा कार्रवाई किए जाने के बाद अब तक छह मेडिकल स्टोरों को सील किया गया है। विभाग की ओर से कालांवाली में चार, रंगड़ी खेड़ा में एक और हरिपुरा में एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। हालांकि विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
——–
वर्जन —–
हरिपुरा में यूके मेडिकोज पर नशे में उपयुक्त होने की गोलियां बेचने की शिकायत मिलने के बाद लगातार निगरानी रखी जा रही थी। जिसके बाद अब मेडिकल पर छापा कार्रवाई करने के बाद उसे सील किया गया है। मेडिकल से नशे में उपयुक्त होने वाली सिरिंज, गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए हैं।
– निरूपन गोयल, सीनियर ड्रग कंट्रोलर, औषधि विभाग।
.