in

मेडल जीतने पर मनु भाकर को भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने दी बधाई, कहा- गर्व है Latest Haryana News

[ad_1]

बहादुरगढ़. ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्‍होंने कहा कि मनु ने देश का नाम रोशन किया है और हम सबको उन पर गर्व है. मनु ने देश को मेडल दिलवाने की शुरुआत की है और अब मेडलों की लगेगी लम्बी लाइन लगेगी. देश के अन्य खिलाड़ियों से भी बड़ी उम्मीदें हैं. मनु भाकर को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आईओसी सदस्य नीता अंबानी सहित कई गणमान्‍य ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.

आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने अपने संदेश में कहा है कि क्या अविश्वसनीय क्षण है! हमारी सबसे कम उम्र की महिला निशानेबाज ने पेरिस 2024 ओलंपिक में कांस्य पदक के साथ भारत का खाता खोला है. बधाई हो, मनु भाकर! आपने इतिहास रच दिया है. आप ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं और साथ ही ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज हैं. भारतीय ध्वज को ऊंचा रखें. गो इंडिया गो.

देश के लिए मेडल जीतने के बाद अच्‍छा लग रहा
मनु भाकर ने एक दिन पहले यानी शनिवार को फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल रविवार को हुआ. अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं मनु भाकर ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतकर अच्छा लग रहा है. इस वक्त वे सारे लोग याद आ रहे हैं, जिन्होंने मुझे इस सफर में साथ दिया. मनु ने यह भी कहा कि अभी तो यह शुरुआत है. आगे और मेडल आएंगे. हरियाणा की मनु ने पेरिस ओलंपिक में मेडल ही नहीं जीता, बल्कि शूटिंग में 12 साल से चला आ रहा सूखा भी खत्म कर दिया है. भारत ने इससे पहले शूटिंग में 2012 में मेडल जीता था. मनु भाकर ने रविवार को 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 12 साल के सूखे को खत्म किया.

Tags: 2024 paris olympics, Bahadurgarh News, Haryana latest news, Jhajjar news, Olympic Medalist, Olympics 2024

[ad_2]

Source link

अरविंद केजरीवाल बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए पैदा हुए- सुनीता केजरीवाल Latest Haryana News

मनु भाकर ने पेरिस में जीता मेडल, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता Latest Haryana News