[ad_1]
मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले 17 मई से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में लीग स्टेज और प्लेऑफ को मिलाकर कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने से पहले आईपीएल टीमों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस की टीम में भी एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल टीम के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया जाएगा।

विल जैक्स लीग स्टेज मुकाबले के बाद छोड़ेंगे मुंबई का साथ
यदि मुंबई इंडियंस आईपीएल प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती है तो जॉनी बेयरस्टो विल जैक्स के टेम्परेरी रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे। इसके लिए बेयरस्टो और मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के बीच बातचीत चल रही है। जैक्स MI के आखिरी दो ग्रुप-स्टेज मैच के लिए वापस भारत आ गए हैं, लेकिन इंटरनेशनल मैचों के कारण वह प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दरअसल जब आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे उस वक्त इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। उस वनडे सीरीज के लिए विल जैक्स इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं।
अगर जॉनी बेयरस्टो को इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से NOC मिल जाता है तो वह प्लेऑफ मैचों के लिए मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ जाएंगे। आपको बता दें कि बेयरस्टो पिछले साल हुए नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। जून 2024 के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है। वह इस सप्ताह काउंटी चैंपियनशिप में ओवल में सरे के खिलाफ यॉर्कशायर के लिए खेलने के बाद आईपीएल के लिए भारत आएंगे।
IPL में जॉनी बेयरस्टो के आंकड़े हैं शानदार
[ad_2]
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी की लगी लॉटरी