राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए गायक-राजनेता मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पंजाब सरकार की ओर से मंगलवार रात जारी एक बयान के मुताबिक, बान ने कहा, ‘‘पुलिस महानिरीक्षक जसकरण सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी जांच में लगातार प्रगति कर रही है और पहले से ही गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ और अन्य सूचनाओं के माध्यम से अब तक एकत्र किए गए सुरागों पर काम करके बिंदुओं को जोड़ रही है।’’
.