[ad_1]
विनय पाठक, राइमा सेन और सलीम दीवान स्टारर फिल्म ‘आलिया बसु गायब है’ आज थिएटर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की लेंथ 1 घंटा 43 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार रेटिंग दी है।
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी सिर्फ तीन किरदार विक्रम (विनय पाठक), आलिया बसु ( राइमा सेन) और दीपक (सलीम दीवान) के इर्द-गिर्द घूमती है। आलिया एक अमीर उद्योगपति गौतम बसु की बेटी है। विक्रम और दीपक उसको पैसे के लिए किडनैप कर लेते हैं। दोनों आलिया के पिता से 5 करोड़ रुपए की डिमांड करते हैं। आलिया किडनैपर से खुद को छुड़ाने के लिए काफी स्ट्रगल करती है। किडनैपर की डिमांड पूरी होती है या फिर आलिया उन्हें चकमा देकर भागने में कामयाब होती है, यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।
स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?
विनय पाठक ने विक्रम के किरदार को बड़ी बारीकी से निभाया है। काफी लंबे समय के बाद राइमा सेन एक अलग किरदार में दिखीं हैं। उन्होंने ने भी अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की है। ‘बॉलीवुड डायरीज’ के बाद सलीम दीवान की यह दूसरी फिल्म है। उन्होंने भी अच्छा काम किया है।
डायरेक्शन कैसा है?
फिल्म की कहानी में कुछ खास नयापन नहीं है। लेकिन तीन किरदार को लेकर जिस तरह से फिल्म की डायरेक्टर प्रीति सिंह ने कहानी को गढ़ा है। वह रोमांच पैदा करता है। थ्रिल और सस्पेंस को उन्होंने बरकरार रखा है। फिल्म के शुरुआत के आठ मिनट बिना डायलॉग के उन्होंने दर्शकों को बांधे रखा है। हालांकि फिल्म की पटकथा और डायलॉग पर थोड़ी और मेहनत की जा सकती थी।
फिल्म का म्यूजिक कैसा है?
फिल्म में ऐसा कोई गीत नहीं जिसकी चर्चा की जाए। फिल्म की कहानी के मुताबिक बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमजोर है।
फाइनल वर्डिक्ट, देखे या नहीं?
यह फिल्म संदेश देती है कि बात जब पैसे की आती है तो सारे रिश्ते बेगाने हो जाते हैं। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म एक बार देखी जा सकती है।
[ad_2]
मूवी रिव्यू- आलिया बसु गायब है:कहानी पुरानी, ट्रीटमेंट नया, विनय पाठक और राइमा सेन की दमदार अदाकारी ने संभाला