[ad_1]
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिज्नी की अपकमिंग फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पहली बार अपने दोनों बेटों आर्यन और अबराम के साथ वॉइस ओवर दिया है।
यह पहली बार है जब शाहरुख ने किसी प्रोजेक्ट पर अपने दोनों बच्चों के साथ मिलकर काम किया है।
फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख ने मुफासा के किरदार को आवाज दी है। वहीं उनके बड़े बेटे आर्यन ने सिंबा और छोटे बेटे अबराम ने यंग मुफासा के किरदार को आवाज दी है।
फिल्म में खान परिवार के अलावा संजय मिश्रा ने पुम्बा और श्रेयस तलपड़े ने टिमॉन के किरदार को आवाज दी है।
फिल्म का हिंदी ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।
ट्रेलर में नजर आई मुफासा और स्कार की कहानी
यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई ‘द लॉयन किंग’ की सीक्वल और प्रीक्वल दोनों है। इसकी कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां 2019 में रिलीज हुई ‘द लॉयन किंग’ की कहानी खत्म हुई थी।
फिल्म के ट्रेलर में मुफासा का दोस्त रफीकी अब उसके बेटे सिंबा को मुफासा और उसके भाई स्कार की कहानी सुनाता नजर आ रहा है।
यह फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
इससे पहले 2019 में रिलीज हुई ‘द लॉयन किंग’ खुद 1994 में इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक थी। इस रीमेक में शाहरुख ने मुफासा और आर्यन ने सिंबा के किरदार को आवाज दी थी।
बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ देश में इस साल क्रिसमस पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
[ad_2]
‘मुफासा’ में सुनाई देगी शाहरुख और उनके बेटों की आवाज: रिलीज हुआ फिल्म का हिंदी ट्रेलर, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपड़े भी हिस्सा होंगे