गहलोत ने लिखा, ‘‘राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसद प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं।’’
उन्होंने लिखा है, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे।’’
वहीं भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी भी जीत गए हैं। उन्होंने जीत के बाद विधानसभा परिसर के बाहर पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए दावा किया कि, ‘‘उन्हें 43 वोट मिले।’’ जीतने के लिए उन्हें 41 वोट चाहिए थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य की चार सीटों के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा भी दौड़ में थे जो हार गए। हालांकि चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी होनी है।
.