in

मीराबाई की वेट कैटेगरी 2028 ओलिंपिक गेम्स से हटी: 49 kg में टोक्यो में मेडल जीता था, एशियाड तक इसी वर्ग में खेलेंगी Today Sports News

मीराबाई की वेट कैटेगरी 2028 ओलिंपिक गेम्स से हटी:  49 kg में टोक्यो में मेडल जीता था, एशियाड तक इसी वर्ग में खेलेंगी Today Sports News

[ad_1]

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीरा बाई चानू वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद अपने कोचिंग स्टाफ के साथ।

टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को 2028 लॉस एंजेल्स ओलिंपिक में 53 किलो में खेलना होगा, क्योंकि 49 किलो वेट कैटेगरी हटा दी गई है।

टोक्यो में उन्होंने सिल्वर जीता था, जबकि 2024 पेरिस ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहीं।

एशियन गेम्स के बाद 53 किलो वेट में मीराबाई खेलना शुरू करेंगी मीराबाई अभी 48/49 किलो वेट में खेल रही हैं। वेटलिफ्टिंग के चीफ कोच विजय शर्मा ने कहा कि यह बदलाव मीराबाई के लिए फायदेमंद रहेगा। अब 48 किलो तक अपना वजन लाना उनके लिए बहुत मुश्किल था और इससे शरीर पर काफी दबाव पड़ता था। 53 किलो में खेलने से उन्हें ताकत बढ़ाने और मसल्स बनाने में मदद मिलेगी। शर्मा ने बताया कि मीराबाई अगले साल के एशियन गेम्स तक अपनी पुरानी कैटेगरी में ही खेलेंगी और उसके बाद धीरे-धीरे 53 किलो कैटेगरी की तैयारी शुरू करेंगी।

मीराबाई ने कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड चैंपियनशिप में 48 किग्रा कैटेगरी में भाग लिया मीराबाई ने इस साल अगस्त में अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और अक्टूबर में नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलो वेट कैटेगरी में भाग लिया। अहमदाबाद में उन्होंने 193 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। स्नैच में उनकी बेस्ट लिफ्ट 84 किग्रा रही, जबकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 109 किग्रा वजन उठाया। वहीं, वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीता और कुल 199 किग्रा (84 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाया।

LA ओलिंपिक में दोनों वर्गों में 6-6 वेट कैटेगरी LA ओलिंपिक में महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए 6-6 वेट कैटेगरी रखी गई हैं। महिलाओं के लिए सबसे निचली वेट कैटेगरी 53 किलो है। इसके बाद 61 किलो, 69 किलो, 77 किलो, 86 किलो और +86 किलो कैटेगरी शामिल हैं।

पुरुषों के लिए कैटेगिरी इस प्रकार हैं: 65 किलो, 75 किलो, 85 किलो, 95 किलो, 110 किलो और +110 किलो।

पेरिस 2024 ओलिंपिक में महिलाओं के लिए कैटेगिरी 49 किलो, 59 किलो, 71 किलो, 81 किलो और +81 किलो थीं।

पुरुषों के लिए पेरिस में कैटेगिरी 61 किलो, 73 किलो, 89 किलो, 102 किलो और +102 किलो शामिल थीं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मीराबाई की वेट कैटेगरी 2028 ओलिंपिक गेम्स से हटी: 49 kg में टोक्यो में मेडल जीता था, एशियाड तक इसी वर्ग में खेलेंगी

दिल्ली के प्रदूषण से बचना है तो बदल लें लाइफस्टाइल, ऐसे रखें खुद का ख्याल Health Updates

दिल्ली के प्रदूषण से बचना है तो बदल लें लाइफस्टाइल, ऐसे रखें खुद का ख्याल Health Updates

पंचकूला में 70 झुग्गियों पर चला बुलडोजर:  महिला बोली- 4 दिन पहले टीम ने निशान लगाए थे, बिना नोटिस दिए तोड़ दिया – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में 70 झुग्गियों पर चला बुलडोजर: महिला बोली- 4 दिन पहले टीम ने निशान लगाए थे, बिना नोटिस दिए तोड़ दिया – Panchkula News Chandigarh News Updates