ख़बर सुनें
पानीपत। माल बिकवाने का झांसा देकर एजेंट ने दो धागा व्यापारियों को 1.26 करोड़ रुपये की चपत लगा दी। आरोपी पहले व्यापारियों के साथ माल बिकवाने के नाम पर 25 पैसे प्रति किलोग्राम में कमीशन तय किया, फिर पांच गाड़ियां माल बिकवाकर और पेमेंट कराकर व्यापारी का विश्वास जीत लिया। इसी के एवज में अब आरोपी पहले व्यापारी से 63.90 लाख रुपये और दूसरे से 62.81 लाख रुपये का माल लेकर उसकी पेमेंट से इनकार कर रहा है। दोनों व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ एसपी पानीपत को शिकायत दी है। एसपी के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी को दी शिकायत में सेक्टर-11 निवासी अमित जैन ने बताया कि उसकी जाटल रोड पर ओम साईं इंटरप्राइजेज के नाम से फैक्टरी है। वह धागा ट्रेडिंग करता है। दो माह पहले प्रशांत जिप्पर नामक युवक उसके ऑफिस आया और उसके साथ रिश्तेदारी निकालने लगा। प्रशांत ने कहा कि वह धागे की ट्रेडिंग और कमीशन पर माल बिकवाने का काम करता है। उसने विश्वास कर चार से पांच गाड़ियां माल प्रशांत को दे दिया। जिसकी प्रशांत ने पेमेंट भी करा दी। प्रशांत ने और माल की मांग की और कहा कि वह कमीशन बेस पर बेच देगा। उनका 25 पैसे प्रति किलोग्राम पर कमीशन रेट तय हुआ और उन्होंने प्रशांत को माल देना शुरू कर दिया। पहला बिल 30,86,083 रुपये और दूसरा बिल 33,04,884 रुपये का प्रशांत की कंपनी के नाम काट दिया। उसने पेमेंट मांगी तो प्रशांत ने इंकार कर दिया। आरोपी ने धोखे से एजेंट बनकर उससे माल ऐठा है।
एसपी को दी शिकायत में सेक्टर 11 निवासी अक्षय गावा ने बताया कि उसकी गंगापुरी रोड पर फैक्टरी है। वह ए.जी एंपैक्स नाम से फर्म चलाता है। वह धागे की ट्रेडिंग करता है। चार माह पहले प्रशांत जैन नामक युवक उनके संपर्क में आया था। जिसने बताया कि वह प्रशांत जिप्पर नाम से एक फर्म चलाता है और धागे की ट्रेडिंग व कमीशन करता है। उसने माल बिकवाने के नाम पर 25 पैसे प्रति किलो पर कमीशन की मांग रखी और विश्वास दिलाया कि सभी पेमेंट वह पार्टियों से लेकर उन्हें समय से देगा। शुरुआत में प्रशांत ने उनसे चार से पांच गाड़िया माल लिया और उनकी पेमेंट देकर विश्वास जीत लिया था।
पानीपत। माल बिकवाने का झांसा देकर एजेंट ने दो धागा व्यापारियों को 1.26 करोड़ रुपये की चपत लगा दी। आरोपी पहले व्यापारियों के साथ माल बिकवाने के नाम पर 25 पैसे प्रति किलोग्राम में कमीशन तय किया, फिर पांच गाड़ियां माल बिकवाकर और पेमेंट कराकर व्यापारी का विश्वास जीत लिया। इसी के एवज में अब आरोपी पहले व्यापारी से 63.90 लाख रुपये और दूसरे से 62.81 लाख रुपये का माल लेकर उसकी पेमेंट से इनकार कर रहा है। दोनों व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ एसपी पानीपत को शिकायत दी है। एसपी के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी को दी शिकायत में सेक्टर-11 निवासी अमित जैन ने बताया कि उसकी जाटल रोड पर ओम साईं इंटरप्राइजेज के नाम से फैक्टरी है। वह धागा ट्रेडिंग करता है। दो माह पहले प्रशांत जिप्पर नामक युवक उसके ऑफिस आया और उसके साथ रिश्तेदारी निकालने लगा। प्रशांत ने कहा कि वह धागे की ट्रेडिंग और कमीशन पर माल बिकवाने का काम करता है। उसने विश्वास कर चार से पांच गाड़ियां माल प्रशांत को दे दिया। जिसकी प्रशांत ने पेमेंट भी करा दी। प्रशांत ने और माल की मांग की और कहा कि वह कमीशन बेस पर बेच देगा। उनका 25 पैसे प्रति किलोग्राम पर कमीशन रेट तय हुआ और उन्होंने प्रशांत को माल देना शुरू कर दिया। पहला बिल 30,86,083 रुपये और दूसरा बिल 33,04,884 रुपये का प्रशांत की कंपनी के नाम काट दिया। उसने पेमेंट मांगी तो प्रशांत ने इंकार कर दिया। आरोपी ने धोखे से एजेंट बनकर उससे माल ऐठा है।
एसपी को दी शिकायत में सेक्टर 11 निवासी अक्षय गावा ने बताया कि उसकी गंगापुरी रोड पर फैक्टरी है। वह ए.जी एंपैक्स नाम से फर्म चलाता है। वह धागे की ट्रेडिंग करता है। चार माह पहले प्रशांत जैन नामक युवक उनके संपर्क में आया था। जिसने बताया कि वह प्रशांत जिप्पर नाम से एक फर्म चलाता है और धागे की ट्रेडिंग व कमीशन करता है। उसने माल बिकवाने के नाम पर 25 पैसे प्रति किलो पर कमीशन की मांग रखी और विश्वास दिलाया कि सभी पेमेंट वह पार्टियों से लेकर उन्हें समय से देगा। शुरुआत में प्रशांत ने उनसे चार से पांच गाड़िया माल लिया और उनकी पेमेंट देकर विश्वास जीत लिया था।
.