[ad_1]
फरीदाबाद: गर्मी, सर्दी या बरसात हर मौसम में बाजार में तरह-तरह के फल बिकते दिखते हैं. दुकानदार ठेलों पर सेब, संतरे, केले आदि बेचते नजर आ जाते हैं. बरसात के मौसम में भी सेब, केले के साथ-साथ पपीता खूब बिक रहा है. लेकिन, ज्यादातर जाड़े में बिनके वाला फल अमरूद बरसात में आने लगा है. फरीदाबाद में अमरूद की पहली फसल पहुंची तो खट्टा-मीठा स्वाद चखने के लिए लोग टूट पड़े.

फरीदाबाद के गांव मच्छगर में दयाल अमरूद की पहली फसल बेचने का काम कर रहे हैं. दयाल हर रोज एक क्विंटल अमरूद बेचते हैं, जिसकी कीमत ₹50 किलो है. ऐसा कहा जाता है कि अमरूद हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं, जिससे कई बीमारियां से छुटकारा मिलता है. लोग अमरूद खाना काफी पसंद करते हैं, जिसका स्वाद खट्टा-मीठा रहता है. जगह-जगह बाजारों में अमरूद के ठेले देखने को मिल रहे हैं.
इसी से चल रहा गुजारा
वहीं, अमरूद बेचने वाले दयाल ने बताया कि मैं शेरगढ़ का रहने वाला हूं. मच्छगर गांव में अमरूद बेचता हूं. मेरे पास पहली फसल के अमरूद हैं. अमरूद खाने के लोग काफी शौकीन होते हैं. अमरूद की कीमत 50 रुपए किलो है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. अमरूद बेचकर अच्छा गुजारा चल रहा है. अमरूद के काम में अच्छा मुनाफा मिलता है. रोज एक क्विंटल अमरूद बेचता हूं. अमरूद बाग से खरीद कर लाता हूं.

FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 15:06 IST
[ad_2]
Source link