Devoleena Bhattacharjee Pregnancy: टीवी की ‘गोपी बहू’ यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी प्रेग्नेंट हैं. ये कोई अफवाह नहीं है बल्कि एक्ट्रेस ने खुद ये खुशखबरी अपने फैंस को सुनाई है. देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए खास अंदाज में गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए एक खास पूजा रखी गई थी.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति शहनवाज शेख और फैमिली के साथ ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें पवित्र पंचामृत अनुष्ठान की हैं जिसमें उनकी फैमिली के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. पहली फोटो में देवोलीना पति शहनवाज के साथ पोज देती दिख रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस की गोद में एक बेबी ड्रेस रखा है जिसपर लिखा है- ‘अब आप पूछना बंद कर सकते हैं.’
‘जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान…’
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देवोलीना ने कैप्शन में लिखा- ‘पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की दिव्य यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देने के लिए परंपरा और प्रेम का मिश्रण होता है.’
प्रेग्नेंसी रूमर्स पर भड़की थीं एक्ट्रेस
बता दें कि इससे पहले कई बार देवोलीना भट्टाचार्जी की फोटोज में फैंस ने बेबी बंप नोटिस किया था जिसके बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आने लगी थीं. लेकिन देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए साफ कर दिया था कि लोग उन्हें तंग ना करें. एक्ट्रेस ने लिखा था- बहुत से लोग मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में लंबे समय से मैसेज भेज रहे हैं, इसके बारे में खबरें बना रहे हैं. मुझे यकीन है कि जब भी मेरा मन ऐसी खबरें आप सबके साथ शेयर करने का होगा, तो मैं खुद ऐसा करूंगी. अभी के लिए प्लीज मुझे परेशान न करें.
मां बनने वाली हैं टीवी की ‘गोपी बहू’, देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस अंदाज में सुनाई खुशखबरी