in

महेंद्रगढ़ में निकाला कैंडल मार्च: डॉक्टर की हत्या मामले में न्याय की मांग, 6 बजे तक बंद रहे निजी अस्पताल व मेडिकल – Mahendragarh News Latest Haryana News

महेंद्रगढ़ में निकाला कैंडल मार्च:  डॉक्टर की हत्या मामले में न्याय की मांग, 6 बजे तक बंद रहे निजी अस्पताल व मेडिकल – Mahendragarh News Latest Haryana News

[ad_1]

महेंद्रगढ़ में कैंडल मार्च निकालते हुए लोग।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सकों, मेडिकल क्षेत्र एवं शहर के जागरूक लोगों ने कलकत्ता में हुई ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। विरोध स्वरूप निजी अस्पताल व मेडिकल रविवार सुबह 6

.

महेंद्रगढ़ में राव तुलाराम चौक पर शनिवार शाम को केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सकों और मेडिकल क्षेत्र एवं शहर के जागरूक लोगों ने एकत्रित होकर कलकत्ता में हुई ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए राव तुलाराम चौक से भगवान परशुराम चौक तक हाथों में कैंडल लेकर कैंडल मार्च निकाला।

सबूत मिटाने की कोशिश

आईएमए के प्रधान डॉ. सूरत सिंह ने बताया कि कोलकाता में एक डॉक्टर बेटी के साथ रात के समय हैवानियत कर उसका मर्डर कर दिया गया। उसके बाद सबूत मिटाने की कोशिश की गई। इस वारदात में गुंडे बदमाशों के अलावा अथॉरिटी और राजनीतिक लोग भी शामिल होने की आशंका है। उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए केवल डॉक्टर ही नहीं, बल्कि पूरा समाज साथ है। पूरे हिंदुस्तान में शनिवार अस्पताल और मेडिकल सहित रविवार सुबह 6 बजे तक बंद रहा। उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज यहां कैंडल मार्च निकाला गया है।

राव तुलाराम चौक पर कैंडल मार्च शुरू करते हुए लोग।

चिकित्सकों की कोई सुरक्षा नहीं

डॉ. मुस्कान गुप्ता व डॉ शोभा यादव ने कहा कि चिकित्सकों की कोई सुरक्षा नहीं है, वो देर रात तक ड्यूटी करती है, तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। सरकार चिकित्सकों से देर रात काम भी लेना चाहती है, तो उनको सुरक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए। डॉक्टर सौमिता के साथ जो भी हुआ है, उसके लिए न्याय मिलना चाहिए।

कड़े शब्दो में निंदा

कैंडल मार्च में शामिल हुए चिकित्सकों और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े डा. सुरेंद्र धनखड़, डॉ. भूपेन्द्र, डॉ अजय कुमार, नगरपालिका उप प्रधान मंजु कौशिक ने कहा कि कलकत्ता में जो एक महिला डॉक्टर के साथ हुआ, वो बड़ी ही शर्मसार घटना है। इसकी हम कड़े शब्दो में निंदा करते है। सरकार से मांग करते है कि इसकी फास्ट ट्रैक में सुनवाई हो। केंद्र सरकार मामले के कड़ा संज्ञान लेकर केंद्र की जांच एजेंसी से जांच करवा कर तुरंत दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। जिससे समाज में इस तरह की घटना की कोई पुनरावृत्ती न हो।

[ad_2]

Source link

महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति को घर से बुलाकर मारपीट:  जान से मारने की धमकी व गाड़ी में बिठाकर ले गए, सोने की चेन-पैसे छीने – Mahendragarh News Latest Haryana News

महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति को घर से बुलाकर मारपीट: जान से मारने की धमकी व गाड़ी में बिठाकर ले गए, सोने की चेन-पैसे छीने – Mahendragarh News Latest Haryana News

Paetongtarn Shinawatra becomes Thailand prime minister after royal signoff Today World News

Paetongtarn Shinawatra becomes Thailand prime minister after royal signoff Today World News