महेंद्रगढ़ में ग्रामीणों ने कनीना-रेवाड़ी रोड किया जाम: अप्रैल में बस हादसे में हुई थी 6 बच्चों की मौत, न्याय की मांग – Mahendragarh News Latest Haryana News

[ad_1]

ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा कनीना रेवाड़ी रोड किए गए जाम का दृश्य।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव कनीना के उन्हानी गांव में 6 अप्रैल को हुए स्कूल बस सड़क हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी। उसी को लेकर आज परिजन व ग्रामीणों ने कनीना रेवाड़ी रोड जाम किया और हाई कोर्ट से जांच की मांग की।

.

कनीना-रेवाड़ी रोड पर मौजूद पुलिस।

2 थानों की टीम पहुंची मौके पर

महेंद्रगढ़ में गत अप्रैल माह में उन्हानी के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में मृतक छह बच्चों व परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर शनिवार को 11 बजे लघु सचिवालय के बाहर महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड जाम कर दिया। मौके पर शहर थाना व सदर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंची। परिजनों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक हम रोड जाम रहेगा।

[ad_2]

Source link