[ad_1]
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के गांव सतनाली में घर से बुलाकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट व गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। व्यक्ति का आरोप उसके गले से सोने की चेन व पैसे छीने है। शिकायत के आधार पर सतनाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामल
.
गर्दन पर मारा डंडा
गांव सतनाली निवासी सचिन ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 13 अगस्त को वह अपने घर पर था। रात करीब 8:40 पर उसके पास जोगिंद्र का फोन आया। उसने कहा कि गोशाला के पास आजा कोई जरूरी काम है और मैं अपने घर से गोशाला के पास चौक पर चला गया। मुझे वहां पर जोगिंद्र नहीं मिला। जब मैं वापस चलने लगा तो इतनी देर में पीछे से एक सफेद रंग की गाड़ी आई और मेरे पास आकर रुक गई। जिसमें मुकेश, राकेश, जोगेंद्र, प्रकाश व उनके साथ दो अन्य लड़के थे। वे गाड़ी से नीचे उतरते ही मेरी गर्दन पर डंडा मारा और कहने लगे इसको गाड़ी में डाल लो और मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने लगे।

अंधेरे में ले जाकर की पिटाई
जब मैंने गाड़ी का दरवाजा पकड़ा तो मेरी कोहनी पर चाकू से वार किया और मुझे गाड़ी में डाल लिया। कहने लगे इसको खेत में ले चलो, जब मैंने शोर मचाया तो मुझे गोशाला व एक निजी धर्म कांटा के पास अंधेरे ले गए और गाड़ी से नीचे गिराकर डंडों व लोहे की नलकी से मेरे को काफी चोटें मारी। मेरी जेब से 7 हजार रुपय व गले में सोने की चेन छीन ली और मुझे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। परिजन मुझे सतनाली के सरकारी अस्पताल में लेकर गए मौके पर 112 नंबर पुलिस की गाड़ी की पहुंच गई थी। अस्पताल में मेरा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुझे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन मुझे नारनौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
[ad_2]
Source link