in

महम में भाजपा शक्ति केंद्र व त्रिदेव बैठक: धनखड़ बोले- तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार, खरकड़ा के मेहनताना लौटने का आया समय – meham News Latest Haryana News

महम में भाजपा शक्ति केंद्र व त्रिदेव बैठक:  धनखड़ बोले- तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार, खरकड़ा के मेहनताना लौटने का आया समय – meham News Latest Haryana News

[ad_1]

ओम प्रकाश धनखड़ का स्वागत करते भाजपा नेता।

रोहतक जिले के महम में आयोजित शक्ति केंद्र और त्रिदेव बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महम के प्रति शमशेर खरकड़ा ज

.

उन्होंने कहा, “मुझे आज भी याद है जब लगभग 2 साल पहले मैं हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष था और महम में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में आपके बीच आया था। उस समय महिला शक्ति ने प्रण लिया था कि इस बार महम की महिलाएं चुनाव लड़ेंगी।”

खरकड़ा के परिवार ने की लोगों की सेवा

धनखड़ ने शमशेर खरकड़ा और उनके परिवार की महम के लोगों के प्रति सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा, “आप सभी ने ही नहीं, पूरे हरियाणा ने देखा है कि पिछले 15 साल से शमशेर खरकड़ा के परिवार ने महम के लोगों की सेवा की है। पिछले कुछ समय से राधा अहलावत ने अथक प्रयासों से यह साबित किया है कि महिलाओं का समय अब आ गया है। उन्होंने पिछले 2 साल से लगातार मेहनत की है और यह मेहनत आज किसी से छुपी नहीं है। शमशेर खरकड़ा और उनके परिवार ने महम के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। अब समय आ गया है कि महम की जनता उनके इस योगदान का सम्मान करते हुए उन्हें उनका मेहनताना लौटने का समय आ गया है।

त्रिदेव बैठक में शामिल हुए ओम प्रकाश धनखड़।

तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। जो प्रदेश की जनता के भरोसे और विश्वास का प्रतीक है। पिछले दो कार्यकालों में पार्टी ने विकास और सुशासन के नए आयाम स्थापित किए हैं। जिससे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। भाजपा की नीतियों और समर्पित नेतृत्व ने प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया है, और तीसरी बार सरकार बनाने के साथ ही पार्टी प्रदेश में और भी अधिक विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।

[ad_2]

Source link

With more graduates in workforce, Tamil Nadu struggles with a skills gap Business News & Hub

With more graduates in workforce, Tamil Nadu struggles with a skills gap Business News & Hub

अभिनेत्री प्रीति जिंटा पहुंची अदालत:  पंजाब किंग्स के शेयर बेचने पर रोक लगाने की लगाई याचिका, 20 अगस्त को सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

अभिनेत्री प्रीति जिंटा पहुंची अदालत: पंजाब किंग्स के शेयर बेचने पर रोक लगाने की लगाई याचिका, 20 अगस्त को सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates