in

मराठी एक्टर विजय कदम का हुआ निधन:67 की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से पीड़ित थे; शरद पवार ने शोक जताया Latest Entertainment News

मराठी एक्टर विजय कदम का हुआ निधन:67 की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से पीड़ित थे; शरद पवार ने शोक जताया Latest Entertainment News

[ad_1]

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन मराठी एक्टर विजय कदम का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। 10 अगस्त की सुबह उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

एक्टर पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। शुरुआत में वे इस बीमार से निजात पा गए थे, लेकिन दोबारा वे इस बीमारी की चपेट में आ गए।

विजय कदम 80 और 90 के दशक में मराठी फिल्मों, टीवी शोज और नाटकों के जाने-माने शख्सियत थे। उन्हें चश्मे बद्दूर और पुलिस लाइन जैसी फिल्मों में कॉमिक रोल के लिए जाना जाता था।

परिवार में सिर्फ पत्नी और एक बेटे हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय कदम के परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी और एक बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार आज अंधेरी के ओशिवारा श्मशान में किया जाएगा।

ऐड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं

विजय कदम ने अपने करियर में कई ऐड फिल्मों में भी काम किया है। कुछ महीने पहले उन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ एक ऐड में काम किया, जो काफी फेमस हुआ था।

विजय कदम को आखिरी बार जी मराठी के शो ‘ति प्रात आलिये’ में बाबूराव टंडेल के रोल में देखा गया था।

शरद पवार ने एक्टर को दी श्रद्धांजलि

शरद पवार ने ट्वीट कर लिखा- मराठी सिनेमा के लोकप्रिय दिग्गज एक्टर विजय कदम की निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्होंने मराठी फिल्मों, सीरियल और थिएटर में छोटे रोल से लेकर लीड रोल तक, सभी किरदार को बखूबी निभाया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसाया है। ऐसे लोकप्रिय कलाकार को भावभीनी श्रद्धांजलि…

[ad_2]
मराठी एक्टर विजय कदम का हुआ निधन:67 की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से पीड़ित थे; शरद पवार ने शोक जताया

जेंडर विवाद के बीच ओलंपिक चैंपियन बनी ये बॉक्सर, बायोलॉजिकल मेल होने लगा था आरोप Today Sports News

जेंडर विवाद के बीच ओलंपिक चैंपियन बनी ये बॉक्सर, बायोलॉजिकल मेल होने लगा था आरोप Today Sports News

'प्यार की कमी हमेशा रहेगी', हिमांशी ने Ex बॉयफ्रेंड आसिम पर कसा तंज? Latest Entertainment News

'प्यार की कमी हमेशा रहेगी', हिमांशी ने Ex बॉयफ्रेंड आसिम पर कसा तंज? Latest Entertainment News