in

भिवानी नोकरी लगवाने का झांसा देकर 18.65 लाख ठगे: एसएचओ बन 5 युवकों को जाल में फंसाया, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिए – Bhiwani News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के भिवानी में इंटरनेशनल विजेंदर के गांव के एक व्यक्ति से कथित महिला एसएचओ 5 बेरोजगार युवकों को कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख 65 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी महिला ने अपने आपको SHO बताकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तक उनके हाथ में थमा डाले। औद्य

.

खुद को बताया हरियाणा पुलिस में एसएचओ

सुरेश ने बताया कि पिछले वर्ष 2023 के मार्च माह में पहली बार उसकी मुलाकात भिवानी कोर्ट में एक महिला से हुई। महिला ने अपना नाम गीता उर्फ सुनीता निवासी सेक्टर 13 बताया। उक्त महिला ने खुद को हरियाणा पुलिस में एसएचओ लगी हुई है।

कोर्ट में नौकरी लगवाने का दिया झांसा

महिला ने बताया कि कोर्ट में जजों के पास आना जाना रहता है। महिला ने कहा कि किसी को कोर्ट में नौकरी लगवानी हो तो बताना। सुरेश ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गया। सुरेश ने दसवीं पास अपने बेटे हर्ष को नौकरी लगवाने के लिए कहा। महिला ने कहा कि तुम्हारा लड़का है तो 2 लाख लूंगी।

सुरेश ने अपने ही गांव के रहने वाले भीम सिंह को भी बताया। भीम सिंह ने कहा कि हमारा भांजा दीपक गांव तिवाला जिला चरखी दादरी है और आप दीपक के बारे में भी बात करके बताएं।

5 जनों से लिए 4-4 लाख रुपए

इसके बाद उसके ही भांजे ने बैंक कालोनी निवासी मुकेश, तिवाला जिला चरखी दादरी निवासी विरेंद्र नालोई निवासी रमेश, पिंजोखरा निवासी दीपक सहित पांच युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सभी युवकों से 4-4 लाख रुपए की मांग की। सभी ने 18.65 लाख रुपए खाते में भेज दिए थे।

जनवरी 2024 में ही 8000 रुपए के हिसाब से प्रति बच्चे की मेडीकल जांच के नाम पर लिये। इसके बाद भी ना नौकरी लगवाया और ना ही रकम वापस की।

[ad_2]

Source link

BGMI गेम में मिल रहे हैं ढेर सारे रिवार्ड्स, यह है Snowflake क्रेट खोलने का तरीका Today Tech News

यूक्रेनी सेना की घुसपैठ से पूरे रूस में खलबली, पुतिन की ओर से की गई आपातकाल की घोषणा – India TV Hindi Today World News