[ad_1]
19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन 15 अगस्त को अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट-8 (EOS-8) लॉन्च करेगा। ISRO ने बुधवार (7 अगस्त) को यह जानकारी दी। सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। ISRO के मुताबिक, EOS-08 मिशन का उद्देश्य माइक्रो सैटेलाइट डिजाइन को और अधिक विकसित करना है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
महाराष्ट्र के ठाणे में 5वीं मंजिल से बच्ची पर गिरा कुत्ता, बच्ची की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे के मुंब्रा इलाके में बुधवार (7 अगस्त) को इमारत की पांचवीं मंजिल से एक कुत्ता सड़क पर जा रही बच्ची आ गिरा। इस घटना में 4 साल की बच्ची की मौत हो गई है। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होगा, 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख
चुनाव आयोग ने बुधवार (7 अगस्त) को कहा कि 9 राज्यों में खाली राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर चुनाव होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मौजूदा सदस्यों के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण 10 राज्यसभा सीटें खाली हो गईं हैं। आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए 3 सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के DGP नियुक्त किए गए आर आर स्वैन, अभी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे
आर आर स्वैन जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किए गए हैं। गृह मंत्रालय ने 30 सितंबर, 2024 या अगले आदेश तक उनकी नियुक्त की है। अभी तक वे DGP का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब पिछले कुछ महीनों में जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दूसरे दिन मुठभेड़ जारी, 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में लगातार दूसरे मुठभेड़ जारी है। उधमपुर रियासी रेंज के DIG रईस मोहम्मद भट ने बताया कि 3-4 आतंकियों का एक ग्रुप जंगली इलाके में छिपा हुआ है। हमने उन्हें घेर रखा है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन्हें मार दिया जाएगा।
DIG ने बताया कि कल हमें आतंकी गतिविधि के बारे में कुछ विशेष जानकारी मिली थी। उसके बाद हमने इलाके की घेराबंदी की। कल सुबह हमने ऑपरेशन शुरू किया और शाम करीब 4:30 बजे आतंकियों के साथ गोलीबारी शुरू हुई। पुलिस, सेना और CRPF की टीम बसंतगढ़ के पथी नल्ला खानेड़ इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इलाके में और सुरक्षाबलों को भेजा गया है।
दिल्ली पुलिस ने CBI को IAS कोचिंग सेंटर हादसे की जांच सौंपी, बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हुई थी
दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर हादसे की जांच अब CBI करेगी। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने बुधवार (7 अगस्त) को दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में ले लिया। दिल्ली में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में राउज IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हुई थी।
हादसे में उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25 साल), तेलंगाना की तान्या सोनी (25 साल) और केरल के नेविन डेल्विन (24 साल) की डूबने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 28 जुलाई को 4 बेसमेंट मालिकों को गिरफ्तार किया था। आरोपी हरविंदर, तेजिंदर, परविंदर और सरबजीत ने जमानत के लिए आज CBI कोर्ट में याचिका लगाई है। इस पर आज सुनवाई होगी।
मथुरा में पुलिसवाले की हत्या का आरोपी मारा गया, STF ने एनकाउंटर में ढेर किया, एक लाख का इनामी था
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक लाख के इनामी बदमाश को STF ने एनकाउंटर में बुधवार (7 अगस्त) को ढेर कर दिया है। बाइक सवार आरोपी पंकज यादव को पुलिस ने रोका तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश मारा गया। घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में हुई।
बदमाश पंकज यादव के पास से एक पिस्टल, रिवाल्वर और कारतूस बरामद की गई है। पंकज यादव मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिस वाले की हत्या का मुख्य आरोपी है। उसके ऊपर हत्या-लूट-डकैती और रंगदारी समेत 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी। पूरी खबर पढ़ें….
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में अवैध प्रवासी मुद्दे पर प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प, 44 लोग घायल
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में राज्य में ‘अवैध रूप से बसे लोगों’ को बेदखल करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। इसमें 9 पुलिसकर्मियों समेत 44 लोग घायल हो गए।
कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में प्रोफेशनल ग्रेजिंग रिजर्व (पीजीआर) और विलेज ग्रेजिंग रिजर्व में रहने वाले अवैध प्रवासियों को बेदखल करने की मांग को लेकर कई संगठनों ने विरोध मार्च निकाला था।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाईं।
कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के कैंप के पास विस्फोट, दो महिलाएं घायल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के एक कैंप के पास हुए विस्फोट में दो महिलाएं घायल हो गईं। घायल महिलाओं की पहचान नाहिदा अख्तर और अफरोजा बेगम के रूप में हुई है, जो कुपवाड़ा के गुजरातपति इलाके के चेक कीगाम की रहने वाली हैं।
घायल महिलाओं को हंदवाड़ा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
अमरनाथ यात्रा- 39 दिनों में 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने 39 दिनों में ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 6 अगस्त को यहां 2813 यात्री पहुंचे। इसके साथ ही 5 लाख से ज्यादा लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आ चुके हैं। पिछले साल कुल 4.5 लाख श्रद्धालु आए थे। सबसे ज्यादा 2011 में 6.35 लाख यात्री आए थे।
[ad_2]
भास्कर अपडेट्स:ISRO 15 अगस्त को अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट-8 लॉन्च करेगा