[ad_1]
- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Buddhadev Bhattacharjee| Mumbai Delhi Bhopal Jaipur News
16 मिनट पहले

- कॉपी लिंक
रूस में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दर्ज की गई। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप सतह से 18 मील (29 किलोमीटर) नीचे आया। इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 63 मील (102 किलोमीटर) पूर्व में था।
भूकंप में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिसे बाद में हटा लिया गया। पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की एक पोर्ट सिटी है, जहां करीब 1 लाख 81 हजार लोगों की आबादी रहती है। यह ज्वालामुखियों से घिरा हुआ शहर है। मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप वाली जगह के पास तटीय इलाकों में कई घंटों तक समुद्र के जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
[ad_2]
भास्कर अपडेट्स: रूस में 7 तीव्रता का भूकंप, तेज झटके महसूस किए गए; सुनामी की आशंका टली, अलर्ट था