[ad_1]
- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के नए स्पेशल DG नियुक्त किए गए हैं। वे मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के रिटायरमेंट के बाद नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। स्वैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। 1 अक्टूबर को नलिन डीजीपी पद ग्रहण करेंगे।क
गृह मंत्रालय से जारी एक आदेश के मुताबिक नलिन प्रभात तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में विशेष महानिदेशक (SDG) जम्मू-कश्मीर पुलिस के रूप में तैनात किया गया है।
55 वर्षीय प्रभात तीन बार पुलिस वीरता पदक विजेता हैं और वे अपने पूर्व कैडर स्टेट आध्र प्रदेश के विशेष नक्सल विरोधी पुलिस बल ग्रेहाउंड्स के चीफ रहे हैं।
सरकार ने बुधवार को NSG महानिदेशक के रूप में प्रभात के कार्यकाल को कम कर दिया और उन्हें आंध्र प्रदेश से एजीएमयूटी में इंटर-कैडर प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
जम्मू में शहीद दीपक सिंह को श्रद्धांजलि दी गई, 14 अगस्त को आतंकी हमले में शहीद हुए थे
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह के लिए आज पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया। सेना के अधिकारी और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले (14 अगस्त) को जम्मू में आतंकी मुठभेड़ हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपे 4 आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसमें 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
पाकिस्तान में बेल्जियम की महिला से 5 दिनों तक गैंगरेप, हाथ-पैर बांधकर सड़क पर फेंका
पाकिस्तान में बेल्जियम की एक महिला के साथ राजधानी इस्लामाबाद में पांच दिनों तक कई लोगों ने गैंगरेप किया। पाकिस्तानी अखबार समा टीवी के मुताबिक उसे सड़क पर पर देखा गया। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे।
महिला के बयान के बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान तमीजुद्दीन के तौर पर की गई है। पूछताछ के दौरान तमीजुद्दीन ने दावा किया कि विदेशी महिला मानसिक रूप से बीमार है और उसके पास पहचान पत्र या यात्रा दस्तावेज नहीं थे।
तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे ISRO के साइंटिस्ट, 16 अगस्त को अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS-08 की लॉन्चिंग होगी
इसरो के वैज्ञानिकों ने SSLV D3 के प्रक्षेपण से पहले आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसरो 16 अगस्त को SSLV D3 की तीसरी और फाइनल डेवलपमेंटल फ्लाइट के जरिए अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS-08 को लॉन्च करने जा रहा है।
IIT बॉम्बे की स्टूडेंट बॉडी का दावा- कैंटीन में नॉन-वेज खाने पर बैन लगाया गया
एक स्टूडेंट एसोसिएशन ने दावा किया है कि IIT बॉम्बे की एक कैंटीन में नॉन-वेज खाना खाने पर प्रतिबंधन लगा दिया गया है। IIT बॉम्बे परिसर में कई कैंटीन हैं। अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल (APPSC) नाम के एक वामपंथी संगठन ने X पर एक पोस्ट में दावा किया कि ‘अमूल कैंटीन’ के डाइनिंग एरिया में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है।
APPSC ने अपने पोस्ट में कहा कि शुद्ध-शाकाहारी विचारधारा के समर्थक फिर से सक्रिय हो गए हैं। इस कैंटीन के पास एक ठीकठाक डाइनिंग एरिया भी नहीं है, फिर भी वे ‘शुद्ध-शाकाहारी’ के नाम पर और ज्यादा जगह बनाने के लिए परेशान हैं।
संगठन ने एक नोटिस की तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, “अमूल कैंटीन एक शुद्ध-शाकाहारी भोजनालय है। कैंटीन के डाइनिंग एरिया में मांसाहारी सामान लाना सख्त मना है।” इसे लेकर IIT बॉम्बे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
[ad_2]
भास्कर अपडेट्स: नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के स्पेशल DG बने,1 अक्टूबर से कार्यभार संभालेंगे; स्वैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे