in

भारत से हार, पाकिस्तान से मिली शाबासी, फील्ड मार्शल बनने के बाद क्या बोला आसिम मुनीर Today World News

भारत से हार, पाकिस्तान से मिली शाबासी, फील्ड मार्शल बनने के बाद क्या बोला आसिम मुनीर Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
फील्ड मार्शल बनने के बाद असीम मुनीर का पहला बयान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर ये कहा है। बता दें कि लगभग 60 वर्षों में यह पहली बार है कि किसी जनरल को इस पद पर पदोन्नत किया गया है। आसिम मुनीर को उनकी पदोन्नति को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई, जो कि भारत के साथ देश के लगभग तीन दशकों के सबसे बुरे सैन्य संघर्ष के कुछ दिनों बाद हुई है।

#

फील्ड मार्शल बनने पर क्या कहा मुनीर ने

सेना के जनसंपर्क विंग द्वारा जारी एक बयान में मुनीर ने कहा, “यह किसी एक व्यक्ति का सम्मान नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान की सशस्त्र सेना और पूरे देश का सम्मान है।” फील्ड मार्शल बनने के बाद आसिम मुनीर ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और संघीय कैबिनेट को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मान राष्ट्र का भरोसा है, जिसके लिए लाखों आसिम ने अपना बलिदान दिया है। आगे उसने कहा कि यह किसी व्यक्तिगत सम्मान नहीं बल्कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों और पूरे देश का सम्मान है।

पीएमओ ने जारी किया था बयान

पीएम  कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, “यह पुरस्कार रणनीतिक प्रतिभा और साहसी नेतृत्व को मान्यता देते हुए दिया गया है, जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित की और दुश्मन को निर्णायक रूप से पराजित किया।” एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि नए औपचारिक पद के साथ मुनीर सेना प्रमुख बने रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मंत्रिमंडल ने पाकिस्तान वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनका सेवा विस्तार करने का भी निर्णय लिया है।

भारत से खाई मात, मुनीर को दी शाबासी

पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने आसिम मुनीर को भारत की ओर से किए गए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद मिली मात के बाद ये शाबासी दी है। भारत पर हमले और इसमें अपनी तरफ से खुद ही जीत की घोषणा करने वाले पाकिस्तान ने खुद को ही शाबासी दी है और आसिम मुनीर को रैंक सौंपा है। 

Latest World News



[ad_2]
भारत से हार, पाकिस्तान से मिली शाबासी, फील्ड मार्शल बनने के बाद क्या बोला आसिम मुनीर

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मौका मिलते ही छू लिए धोनी के पैर, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा Today Sports News

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मौका मिलते ही छू लिए धोनी के पैर, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा Today Sports News

Suzuki Motorcycle India to set up a new plant in Haryana, invests ₹1,200 crore initially Business News & Hub

Suzuki Motorcycle India to set up a new plant in Haryana, invests ₹1,200 crore initially Business News & Hub