in

भारत में यहां बेटियों के सम्मान में पहला चौक, इस अभियान को देता है बल Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला. अंबाला हरियाणा ही नहीं बल्कि देश का पहला ऐसा जिला है. जहां पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक बनाया गया है. साल 2018 में इस चौक का उद्घाटन अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा किया गया था. शहर के विधायक असीम गोयल ने इस चौक के उद्घाटन पर कहा था कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. हर फिल्ड में बेटियां अव्वल हैं. बेटियों के गर्व को सभी महसूस करें इसी मकसद से देश के पहले बेटी बचाओ- बेटी पढाओ-बेटी अपनाओं चौक को स्थापित किया गया हैं.

बेटियों के प्रति जागरूक करता है ये चौक

अंबाला की बेटियां इस चौक को देखकर गर्व महसूस करती है और ये चौक लोगो को भी बेटियों के प्रति जागरूक करता है. बदलते समय के साथ-साथ लोगों की सोच भी बदल रही है, लेकिन आज भी कुछ जगह ऐसी है जहां पर बेटियों को बेटो से कम समझा जाता है. उन लोगों की सोच को बदलने के लिए न सिर्फ ये अभियान बल्कि ये चौक भी बनाए जा रहे हैं और लोगों को बताया जा रहा है की बेटियां बेटों के बराबर है.

मनु भास्कर को बनाया ब्रांड एंबेसडर

आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे है और विदेशो में जाकर देश के लिए मेडल जीत रही हैं. हाल ही में हरियाणा के महिला बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने मनु भाकर को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी अपनाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है. बता दें कि मनु भाकर वो हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन किया है. अंबाला के बाद बेटियों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के कई इलाकों में भी इस चौक को बनाया जा रहा है. बेटियों के सम्मान को बढ़ाया जा रहा है.

FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 22:33 IST

[ad_2]

Source link

Afghanistan’s Taliban rulers score diplomatic wins, consolidate power Today World News

75 out of 93 bodies identified in Gaza after Israeli school strike, officials say Today World News