भारत बंद और रेल रोको एलान के बाद सतर्क रही पुलिस, 28 युवा हिरासत में लिए


ख़बर सुनें

सोनीपत। भारत बंद व अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र एकता मंच के रेल रोकने के एलान के बाद पुलिस सतर्क रही। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने व रेलवे यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने देर रात ही 28 युवाओं को हिरासत में ले लिया था। इससे युवा रेलवे ट्रैक को जाम नहीं कर पाए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक विमल किशोर के नेतृत्व में सोमवार को युवा सुभाष चौक पर इकट्ठा हुए और अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी की। यहां से सभी युवा छात्र अभिभावक संघ की उपाध्यक्ष प्रवेश कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां पहले से तैनात पुलिस बल ने युवाओं को रोक लिया और समझा-बुझाकर लौटा दिया।
आम आदमी पार्टी, छात्र एकता मंच, किसान व मजदूर संगठनों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने व रेल रोकने का एलान किया था। जिसके चलते पुलिस ने रात में ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही संदिग्धों की जांच की जा रही थी। पुलिस ने रेल रोकने का एलान करने वाले कई छात्र नेताओं को रात में ही हिरासत में ले लिया था। सोमवार सुबह प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस ने समझाकर वापस भेजा। छात्र अभिभावक संघ की उपाध्यक्ष प्रवेश कुमारी का आरोप है कि उन्होंने दिन में अग्निपथ के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। शाम को लघु सचिवालय में हिरासत में लिए गए युवाओं की जमानत कराने गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। प्रवेश कुमारी का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी। उन्हें अंदर जाने से रोका। जिस कारण युवाओं की जमानत नहीं हो सकी। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का उन्होंने वीडियो भी वायरल कर दिया।
सेना का अपमान कर रही सरकार : विमल किशोर
भारत बंद के आह्वान पर अग्निपथ योजना व छात्र एकता मंच के युवाओं की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर व युवा जिलाध्यक्ष नवीन ओहल्याण के नेतृत्व में युवाओं ने सुभाष चौक प्रदर्शन किया। विमल किशोर व नवीन ओल्हाण ने कहा कि भाजपा सरकार सेना को भी ठेके पर देने का काम कर रही है, जो सेना व युवाओं का अपमान है। निर्दोष विद्यार्थियों को हिरासत में लिया जा रहा है। सरकार को युवाओं से बात कर समस्या का हल करना चाहिए। इस दौरान युवा जिला सचिव अजय आंतिल, जिला प्रवक्ता संजय मलिक, युवा हल्का राई अध्यक्ष सुरेंद्र दहिया, संदीप हुड्डा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
छात्र नेताओं ने बंद करवाया आईटीआई का गेट, पुलिस ने किया काबू
सोमवार सुबह दो छात्र नेता आईटीआई पहुंचे और आईटीआई का मुख्य गेट बंद कर दिया। आईटीआई में आने वाले विद्यार्थियों को गेट पर ही रोक लिया। ताकि विद्यार्थियों को साथ लेकर अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध किया जा सके। इसकी सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस आईटीआई पहुंची और दोनों छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।
भारी पुलिस बल रहा तैनात
सुरक्षा की दृष्टि से सुभाष चौक व रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने सुभाष चौक पर दुकानों व कोचिंग सेंटरों के बाहर खड़े युवाओं को वापस भेजा। रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात रहे।
वर्जन
शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। भारत बंद व अग्निपथ के विरोध में किए जाने वाले प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा। कानून हाथ में लेने का किसी का अधिकार नहीं है। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हिंसा किसी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी।
-हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक, सोनीपत

सोनीपत। भारत बंद व अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र एकता मंच के रेल रोकने के एलान के बाद पुलिस सतर्क रही। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने व रेलवे यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने देर रात ही 28 युवाओं को हिरासत में ले लिया था। इससे युवा रेलवे ट्रैक को जाम नहीं कर पाए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक विमल किशोर के नेतृत्व में सोमवार को युवा सुभाष चौक पर इकट्ठा हुए और अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी की। यहां से सभी युवा छात्र अभिभावक संघ की उपाध्यक्ष प्रवेश कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां पहले से तैनात पुलिस बल ने युवाओं को रोक लिया और समझा-बुझाकर लौटा दिया।

आम आदमी पार्टी, छात्र एकता मंच, किसान व मजदूर संगठनों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने व रेल रोकने का एलान किया था। जिसके चलते पुलिस ने रात में ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही संदिग्धों की जांच की जा रही थी। पुलिस ने रेल रोकने का एलान करने वाले कई छात्र नेताओं को रात में ही हिरासत में ले लिया था। सोमवार सुबह प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस ने समझाकर वापस भेजा। छात्र अभिभावक संघ की उपाध्यक्ष प्रवेश कुमारी का आरोप है कि उन्होंने दिन में अग्निपथ के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। शाम को लघु सचिवालय में हिरासत में लिए गए युवाओं की जमानत कराने गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। प्रवेश कुमारी का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी। उन्हें अंदर जाने से रोका। जिस कारण युवाओं की जमानत नहीं हो सकी। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का उन्होंने वीडियो भी वायरल कर दिया।

सेना का अपमान कर रही सरकार : विमल किशोर

भारत बंद के आह्वान पर अग्निपथ योजना व छात्र एकता मंच के युवाओं की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर व युवा जिलाध्यक्ष नवीन ओहल्याण के नेतृत्व में युवाओं ने सुभाष चौक प्रदर्शन किया। विमल किशोर व नवीन ओल्हाण ने कहा कि भाजपा सरकार सेना को भी ठेके पर देने का काम कर रही है, जो सेना व युवाओं का अपमान है। निर्दोष विद्यार्थियों को हिरासत में लिया जा रहा है। सरकार को युवाओं से बात कर समस्या का हल करना चाहिए। इस दौरान युवा जिला सचिव अजय आंतिल, जिला प्रवक्ता संजय मलिक, युवा हल्का राई अध्यक्ष सुरेंद्र दहिया, संदीप हुड्डा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

छात्र नेताओं ने बंद करवाया आईटीआई का गेट, पुलिस ने किया काबू

सोमवार सुबह दो छात्र नेता आईटीआई पहुंचे और आईटीआई का मुख्य गेट बंद कर दिया। आईटीआई में आने वाले विद्यार्थियों को गेट पर ही रोक लिया। ताकि विद्यार्थियों को साथ लेकर अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध किया जा सके। इसकी सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस आईटीआई पहुंची और दोनों छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।

भारी पुलिस बल रहा तैनात

सुरक्षा की दृष्टि से सुभाष चौक व रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने सुभाष चौक पर दुकानों व कोचिंग सेंटरों के बाहर खड़े युवाओं को वापस भेजा। रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात रहे।

वर्जन

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। भारत बंद व अग्निपथ के विरोध में किए जाने वाले प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा। कानून हाथ में लेने का किसी का अधिकार नहीं है। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हिंसा किसी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी।

-हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक, सोनीपत

.


What do you think?

15 साल से ज्‍यादा उम्र की मुस्लिम लड़की अपनी पसंद के पुरुष से कर सकती है शादी, पंजाब हर‍ियाणा कोर्ट का बड़ा फैसला

डाकपाल पर खाता धारकों के 6.54 लाख रुपये गबन करने का आरोप