in

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव के बीच सोने की कीमत फिर से 1 लाख के पार Business News & Hub

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव के बीच सोने की कीमत फिर से 1 लाख के पार Business News & Hub

Gold Prices: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने से मांग में आई तेजी के बीच सोने की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 1,000 रुपये चढ़कर एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गईं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि दिल्ली के बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,00,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मंगलवार को यह 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

22 अप्रैल को 1 लाख के पार पहुंचा था भाव

सोना इसके पहले 22 अप्रैल को भी 1800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. भारतीय सशस्त्र बलों ने देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल है.

पहलगाम टेरर अटैक का लिया बदला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये हमले किए गए. इस आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी.

सोने में आई तेजी के बीच चांदी की कीमत

वहीं, बुधवार को 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,050 रुपये बढ़कर 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. यह पिछले सत्र में 99,300 प्रति 10 ग्राम पर रही थी. वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 62.12 यानी 1.8 प्रतिशत बढ़कर 3,369.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं हाजिर चांदी का भाव 1.24 प्रतिशत से घटकर 32.81 डॉलर प्रति औंस हो गया. इसके अलावा, चांदी की कीमतें भी 440 रुपये बढ़कर 98,940 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. मंगलवार को यह 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

ये भी पढ़ें:

ये हैं 5 बड़ी वजह… क्यों भारत से टकराने से पहले दस बार सोचेगा पाकिस्तान?


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-again-crosses-1-lakh-rupees-amid-tension-on-india-pakistan-border-2939491

इंडिया विमेंस ने अपना पांचवां हाईएस्ट टोटल बनाया:  सा.अफ्रीका को 23 रन से हराया; जेमिमा का शतक, फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला Today Sports News

इंडिया विमेंस ने अपना पांचवां हाईएस्ट टोटल बनाया: सा.अफ्रीका को 23 रन से हराया; जेमिमा का शतक, फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला Today Sports News

‘भारत की विधवाओं के आंसुओं का बदला है’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले फिल्मी सितारे Latest Entertainment News

‘भारत की विधवाओं के आंसुओं का बदला है’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले फिल्मी सितारे Latest Entertainment News