in

भारत के पड़ोसी देश में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता Today World News

भारत के पड़ोसी देश में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

काठमांडू: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार को फिर भूकंप की घटना सामने आई है। पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में मंगलवार दोपहर को 4.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 250 किलोमीटर दूर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में था, जो अपराह्न 1.59 बजे दर्ज किया गया। भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों तनहु, पर्वत और बागलुंग में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

#

14 और 15 मई को भी आया भूकंप

इससे पहले 14 मई को पूर्वी नेपाल के सोलुकुंभू जिले के छेस्कम क्षेत्र में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। 15 मई को भी नेपाल में भूकंप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई थी। इसका केंद्र नेपाल के पूर्व में सोलुखुम्बु जिले के छेस्कम क्षेत्र में स्थित था।

क्यों आते हैं भूकंप?

भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हाल के दिनों में भूकंप की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

यह भी पढ़ें-

इजरायल के खिलाफ 22 देशों ने जारी किया बयान, दिलचस्प बात ये कि इसमें एक भी मुस्लिम देश नहीं

चीन में पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार की बेइज्जती, पाकिस्तानियों ने ही कर दिया ट्रोल

Latest World News



[ad_2]
भारत के पड़ोसी देश में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

चीन में सरकारी अधिकारियों के खर्च में कटौती:  शराब, सिगरेट और ट्रैवल पर फिजूलखर्ची रोकी, लोकल गवर्नमेंट पर 770 लाख करोड़ का कर्ज Today World News

चीन में सरकारी अधिकारियों के खर्च में कटौती: शराब, सिगरेट और ट्रैवल पर फिजूलखर्ची रोकी, लोकल गवर्नमेंट पर 770 लाख करोड़ का कर्ज Today World News

Airtel, Google team up to offer cloud storage subscription to postpaid and Wi-Fi customers Business News & Hub

Airtel, Google team up to offer cloud storage subscription to postpaid and Wi-Fi customers Business News & Hub