- Hindi News
- Business
- Bharti Enterprises To Pick Up 24.5% Stake In UK’s British Telecom Group
बिलेनियर सुनील भारती मित्तल (फाइल फोटो)
बिलेनियर सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एंटरप्राइजेज ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी बीटी ग्रुप पीएलसी में 24.5% की हिस्सेदारी खरीदेगी। शुरू में भारती टेलीवेंचर्स 9.99% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। यह हिस्सेदारी खरीदने के बाद, बाकी 14.51% हिस्सेदारी आवश्यक नियामक मंजूरी मिलने के बाद खरीदेगी।
इस तरह, भारती ग्लोबल ब्रिटिश टेलीकॉम सेक्टर में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करेगी। इस हिस्सेदारी को अल्टाइस यूके से खरीदा जाएगा। अल्टाइस यूके, अल्टाइस यूरोप का हिस्सा है, जो एक प्रमुख टेलीकॉम और मास मीडिया कंपनी है।
यूके का मोबाइल कम्युनिकेशन प्रोवाइडर है बीटी ग्रुप पीएलसी
बीटी ग्रुप पीएलसी, यूके का एक प्रमुख फिक्स्ड और मोबाइल कम्युनिकेशन प्रोवाइडर है। अल्टाइस यूरोप अपने हाई क्वालिटी वाले नेटवर्क और इनोवेशन के लिए जानी जाती है।
भारती एंटरप्राइजेज का मानना है कि ब्रिटिश टेलीकॉम ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी खरीदने का यह रणनीतिक निवेश भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच टेलीकॉम सेक्टर में नए सहयोग बनाएगा।
दोनों देशों के बीच AI, 5G रिसर्च और कोर इंजीनियरिंग जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। दोनों कंपनियों का संबंध दो दशकों से भी अधिक पुराना और मजबूत है।
करीब 34 हजार करोड़ रुपए में हो सकती है यह डील
भारती ग्लोबल ने यह खुलासा नहीं किया कि कंपनी लेनदेन में ब्रिटिश कंपनी को कितना पेमेंट करेगी। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बीटी के करीब 17 बिलियन डॉलर (1.43 लाख करोड़) के वैल्यूएशन पर यह सौदा 4 बिलियन डॉलर (34 हजार करोड़) के आसपास हो सकता है। इस डील की खबर से लंदन में बीटी का शेयर 7.36% की तेजी के साथ बंद हुआ।
भारती-एंटरप्राइजेज यूके के ब्रिटिश टेलीकॉम ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी: करीब 34 हजार करोड़ रुपए में हो सकती है यह डील