स्टॉकहोम. भारतीय महिला फुटबॉल टीम कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में गोल खाने के कारण तीन देशों के अंडर-23 टूर्नामेंट में स्वीडन से 0-1 से हार गई. बुधवार की रात को खेले गये मैच स्वीडन की तरफ से एकमात्र गोल मिडफील्डर लिन विकियस ने 96वें मिनट (इंजुरी टाइम के छठे मिनट) में किया. भारत ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और गोल करने के कई अवसर बनाये लेकिन अंतिम क्षणों की चूक आखिर में उसे महंगी पड़ी.
भारत को पहला बड़ा मौका मैच के 12वें मिनट में मिला, जब मिडफील्डर मनीषा कल्याण ने अपनी टीम की साथी मार्टिना थोकचोम से मिले पास पर करारा शॉट जमाया. लेकिन वह सीधे गोलकीपर के पास चला गया. मनीषा को 35वें मिनट में फिर से गोल करने का मौका मिला, लेकिन स्वीडिश रक्षापंक्ति ने उनका प्रयास विफल कर दिया. स्वीडिश गोलकीपर एम्मा होल्मग्रेन ने इसके बाद 40वें मिनट में भारत का एक और मौका नाकाम किया.
दूसरी तरफ भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान सतर्क थी. जब यह लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, तब विकियस ने स्वीडन के लिये महत्वपूर्ण गोल किया. भारत अपने अगले मैच में 25 जून को अमेरिका से भिड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Football, Indian Football Team, Sports news
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 13:38 IST
.