in

‘भारतीयों की हत्या पाकिस्तान का नेशनल स्पोर्ट्स’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़का पूर्व क्रिकेटर Today Sports News

‘भारतीयों की हत्या पाकिस्तान का नेशनल स्पोर्ट्स’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़का पूर्व क्रिकेटर Today Sports News

[ad_1]

Former Cricketer on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसमें कुछ विदेशी लोग भी हैं. भारतीय क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया पर दुःख जता रहे हैं और इस कायराना हमले के लिए पाकिस्तान का खुलकर विरोध कर रहे हैं. IPL में चार टीमों का हिस्सा रह चुके पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम को पाकिस्तान के साथ कभी नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने उन लोगों को भी खरी खोटी सुनाई, जो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कह रहे थे कि खेल को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए.

#

पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि भारत को पाकिस्तान के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना का समय आ गया है.

उन्होंने लिखा, “और यही कारण है कि मैं कहता हूं, आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते. अभी नहीं, कभी नहीं. जब BCCI या सरकार ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया, तो कुछ लोगों ने यह कहने की हिम्मत की, ओह लेकिन खेल को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. सच में? जहां तक मेरा सवाल है, निर्दोष नागरिकों की हत्या करना उनका राष्ट्रीय खेल लगता है. और अगर वे इसी तरह खेलते हैं, तो समय आ गया है कि हम उस भाषा में जवाब दें जो वे वास्तव में समझते हैं. बल्ले और गेंद से नहीं. बल्कि दृढ़ संकल्प के साथ. गरिमा के साथ. शून्य सहनशीलता के साथ.”

मैं क्रोधित हूं, टूटा हूं- श्रीवत्स गोस्वामी

उन्होंने आगे लिखा, “मैं क्रोधित हूं, टूटा हूं. कुछ महीने पहले, मैं लीजेंड्स लीग के लिए कश्मीर में था. मैं पहलगाम से होकर गया, कुछ लोकल लोगों से मिला, उनकी आंखों में वापस आई उम्मीदों को देखा. मुझे लगा जैसे यहां वापस से शांति कायम हो गई है. अब फिर से यह रक्तपात. इससे आप अंदर से टूट जाओगे. यह आपके मन में यह सवाल पैदा करता है कि हमसे और कितनी बार यह अपेक्षा की जाएगी कि हम चुप रहें, खेलते रहें, जबकि हमारे लोग मर रहे हैं.”

#

श्रीवत्स गोस्वामी के करियर की बात करें तो उन्होंने 61 फर्स्ट क्लास मैचों में 3019 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में चार टीमों (SRH,RR, RCB और KKR) का हिस्सा रहे. आईपीएल में खेले 31 मैचों की 21 पारियों में उन्होंने 293 रन बनाए. पहले सीजन से खेल रहे गोस्वामी ने 2020 में आखिरी बार आईपीएल खेला था.



[ad_2]
‘भारतीयों की हत्या पाकिस्तान का नेशनल स्पोर्ट्स’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़का पूर्व क्रिकेटर

Ambala News: पूर्व मंत्री बोले शिकायत करने वाले षड्यंत्रकारी Latest Haryana News

Ambala News: पूर्व मंत्री बोले शिकायत करने वाले षड्यंत्रकारी Latest Haryana News

प्राकृतिक संसाधन का सरंक्षण अति आवश्यक: डॉ. कौशिक  Latest Haryana News

प्राकृतिक संसाधन का सरंक्षण अति आवश्यक: डॉ. कौशिक Latest Haryana News