हांसी/बरवाला। शहर की जनता को छोटी सरकार मिल गई है। हांसी नगर परिषद और बरवाला नगर पालिका के लिए मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। हांसी में आजाद उम्मीदवार प्रवीण इलावादी भाजपा की प्रत्याशी मीनू सेठी को 5505 वोट से हराकर चेयरमैन बने। प्रवीण पहले से दसवें राउंड तक बढ़त बनाए रखे। प्रवीण को कुल 20428 वोट मिले, जबकि मीनू सेठी को 14923 वोट हासिल हुए। वहीं, प्रवीण इलावादी की पत्नी पूनम भी वार्ड 22 से पार्षद का चुनाव जीत गई है। वहीं नगर पालिका बरवाला में रमेश बैटरीवाला ने 2223 वोट से जजपा के रामकेश बंसल को हराकर प्रधानी अपने नाम की। रमेश बैटरीवाला को 8580 जबकि रामकेश बंसल को 6357 वोट मिले।
हांसी तहसील के 27 वार्डों में से 12 में भाजपा उम्मीदवारों और 15 वाड़ोर्ं में आजाद उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। शहर की जनता को आस है कि जो उम्मीदवार उन्होंने चुने हैं वे शहर के विकास की ओर ध्यान देंगे। भारतीय जनता पार्टी के लिए चेयरपर्सन की कुर्सी साख बनी हुई थी और विधायक विनोद भयाना से लेकर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तक ने मीनू सेठी को जिताने के लिए जोर लगाया हुआ था, मगर वे सफल नहीं हो सके। शहर के 27 में से 25 वार्डों में भाजपा ने अपने पार्षद पद के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।
डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने सामान्य ऑब्जर्वर विकास यादव की मौजूदगी में एसडी महिला महाविद्यालय में चुनाव में विजयी हुए प्रधान पद तथा पार्षद पदों के उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिए। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना का कार्य पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया है। इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पूर्व में ही तमाम व्यापक प्रबंध किए गए थे।
चेयरपर्सन पद के लिए किसे कितने वोट मिले
प्रत्याशी पार्टी वोट
प्रवीण इलावादी निर्दलीय 20428
मीनू सेठी भाजपा 14223
रिंकू सैनी निर्दलीय 5173
हरिराम सैनी बसपा 1672
यशपाल सैनी आप 1056
योगेश सांगवान इनेलो 809
अजय कुमार निर्दलीय 288
नोटा 269
एक वोट से बनी थी निर्मला सैनी चेयरपर्सन
हांसी नगर परिषद का पहली बार सीधे तौर पर चुनाव हुआ हैं पिछले निकाय चुनाव में 27 वार्डों के पार्षद चुने गए थे। पिछले निकाय चुनाव में निर्मला सैनी व गोबिंद सिंगला चुनावी मैदान में थे। निर्मला सैनी को 14 पार्षदों ने अपने वोट दिए जबकि गोबिंद सिंगला को 13 वोट मिले थे। एक वोट से निर्मला सैनी चेयरमैन की कुर्सी हासिल की थी।
शहर में निकाला विजय जुलूस
प्रवीण इलावादी के चेयरमैन पद पर विजयी होने की सूचना मिली तो उनके घर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें गाड़ी में बैठाकर शहर में विजयी जुलूस निकाला गया। इनके साथ जजपा नेता राहुल मक्कड़, प्रवीण तायल सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रवीण इलावादी ने विजय जुलूस में शहर की जनता का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
जनता की सेवा में रहूंगा हाजिर
नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव जीतने के बाद प्रवीण इलावादी ने कहा कि एक बार फिर शहर की जनता ने सीधे तौर पर उन्हें चुनाव जीताने का काम किया है। मैं उनका सदैव आभारी रहूंगा। इलावादी ने कहा कि शहर के विकास में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को मेरे पास आने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वह स्वयं ही उनके पास पहुंच कर समस्या का समाधान करवाने के लिए पहुंच जाएंगे।
जनमत का फैसला सर्वोपरि : भयाना
विधायक विनोद भयाना ने भाजपा से उम्मीदवार मीनू सेठी के चुनाव हारने के बाद कहा कि जनता ने जो फैसला लिया है वह सर्वोपरि है। हम चुनाव क्यों हारे इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने शहर में पहले भी विकास कार्य करवाएं हैं और आगे भी करवाते रहेंगे। हमने शहर की जनता को एक समाजसेवी महिला दी थी ताकि शहर का विकास हो। प्रवीण इलावादी को चेयरमैन बनने की हार्दिक बधाई और आशा है कि वह शहर के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे।
हांसी में 9 वोट से हुई सबसे छोटी जीत दर्ज
वार्ड नंबर 9 में अनिल बंसल की पार्षद पद के लिए सबसे बड़ी जीत हुई है। अनिल बंसल को 1354 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गौरव गर्ग को 1142 वोट से मात दी। वहीं वार्ड नंबर 27 की विजेता पार्षद प्रीति मुवाल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की उम्मीदवार कौशल्या देवी को 9 वोट से हराकर सबसे छोटी जीत दर्ज की।
वार्ड नं. विजेता पार्टी वोट प्रतिद्वंद्वी पार्टी वोट
1 प्रीति बीजेपी 811 मुकेश आजाद 387
2 हरिराम सैनी आजाद 615 मुकेश आजाद 457
3 सुनील सैनी आजाद 739 खुशहाल सिंह 590
4 शकुंतला सैनी बीजेपी 1332 निधि मेहता आजाद 748
5 नितेश शर्मा आजाद 939 हैप्पी बीजेपी 347
6 बलवान सिंह बीजेपी 570 रोशनलाल आजाद 494
7 नोविंद्र सिंह बीजेपी 948 शिवम शर्मा आजाद 932
8 गुरुविंद्र सिंह आजाद निर्विरोध
9 अनिल बंसल बीजेपी 1354 गौरव गर्ग आजाद 212
10 बेबी सिंगला आजाद 856 बबीता आजाद 344
11 प्रवीण कुमार बीजेपी 885 अनूप सिंह आजाद 248
12 पूजा कामरा आजाद 678 कृष्णा कुमारी भाजपा 590
13 दीपक कुमार बीजेपी 977 वजीर सिंह आजाद 428
14 धर्मबीर मजोका बीजेपी 923 दीपक कुमार आजाद 482
15 सुरेंद्र कुमार आजाद 421 प्रतिभा आप 342
16 अनिता सिंगला आजाद 518 रेखा रानी बीजेपी 281
17 सुनीता आजाद 857 अलीशा जांगड़ा बीजेपी 608
18 मोना चौधरी बीजेपी 639 जयबीर सिंह आजाद 378
19 रमेश सिसोदिया आजाद 668 चरणजीत सिंह आजाद 475
20 सुभाष चन्द्र आजाद 635 रणजीत बीजेपी 618
21 सुनीता भाजपा 832 मैमो देवी आजाद 601
22 पूनम इलावादी आजाद 1251 गरीमा भुटानी बीजेपी 736
23 आशीष उर्फ पिंकू बीजेपी 556 राजबाला आजाद 533
24 सुमन रानी आजाद 1074 पंकज कोचर बीजेपी 994
25 कृष्णा सैनी बीजेपी 1240 विनोद सैनी आजाद 656
26 दुलीचंद आजाद 1111 सुनीता देवी आजाद 512
27 प्रीति मुवाल आजाद 660 कौश्ल्या देवी बीजेपी 651
बरवाला : रमेश बैटरीवाला के सिर सजा चेयरमैन का ताज, 2223 मतों से जीता चुनाव
पहली बार सीधे तौर पर हुए नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रमेश बैटरीवाला ने अपने प्रतिद्वंद्वी जजपा-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी रामकेश बंसल को 2223 मतों से मात दी। पहली बार महिला पार्षदों की संख्या पुरुष पार्षदों से अधिक है। इस पर नगर पालिका में 10 महिला पार्षद व 9 पुरुष पार्षद शहर की सरकार चलाएंगे।
मतगणना राजकीय महाविद्यालय के सभागार में हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के काफी पुख्ता प्रबंध देखने को मिले। डीएसपी कप्तान सिंह ने मतगणना स्थल के बाहरी इलाके की कमान संभाली, जबकि डीएसपी रोहताश सिहाग मतगणना स्थल पर मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस ने अनाजमंडी मार्ग से लेकर गवर्नमेंट कॉलेज के गेट तक चार स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई थी।
चेयरपर्सन के लिए मिले वोट
प्रत्याशी पार्टी वोट
रमेश बैटरीवाला निर्दलीय 8580
रामकेश जजपा 6357
राकेश गर्ग निर्दलीय 6071
बबीता हंस निर्दलीय 2731
अमन सरदाना निर्दलीय 867
राहुल भुक्कल इनेलो 473
आयुष शर्मा निर्दलीय 468
निरवी गिल निर्दलीय 318
कृष्ण मित्तल आप 241
विवेक हंस निर्दलीय 150
विजय कुमार निर्दलीय 120
नोटा — 126
पार्षद पद का परिणाम
वार्ड नंबर विजेता वोट मिले प्रतिद्वंद्वी वोट मिले
1 संजय कुमार 632 पंकज बादल 352
2 दिनेश बजाज 551 राजेश कुमार 539
3 जितेंद्र 1011 गुलशन 613
4 मीना रानी 938 मंजू रानी 271
5 सतवीर 721 मुकेश कुमार 671
6 रीना चायल 535 पूनम कुमारी 435
7 धर्म सिंह 490 सुशील 315
8 जया कुमारी 321 ऊषा 305
9 सोनिया आनंद 1153 नरेश रानी 706
10 सुमन नोथावत 400 पूजा 395
11 पुष्पा रानी 428 पूजा संदूजा 257
12 मंजू रानी 722 गीता रानी 464
13 कांता देवी 343 मुकेश 267
14 ज्योति बंसल 697 सुमन रानी 664
15 रामपाल 395 विनोद कुमार 271
16 कविता रानी 693 गुरपाल कौर 469
17 मोहन सिंह 444 पूजा रानी 344
18 राधेश्याम 438 मुकेश 432
19 ताराचंद नलवा 932 सीताराम 547
सबसे कम व सबसे अधिक जीत दर्ज
बरवाला के कुल 19 वार्डों में सबसे अधिक मतों से वार्ड-4 की पार्षद विजयी हुई तो सबसे कम मतों से वार्ड-10 की पूर्व पार्षद जीतीं। वार्ड-4 से पार्षद बनी मीना रानी ने 667 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं वार्ड 10 की पूर्व पार्षद सुमन नोथावात ने सिर्फ 5 वोट से जीत सकी। उन्होंने पूर्व पार्षद पूजा गूंदली को हराया।
नहीं चली सिलाई मशीन
पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनाव चिह्न में मिली सिलाई मशीन किसी भी वार्ड में नहीं चल पाई। जबकि इससे पूर्व सिलाई मशीन के निशान पर कई पार्षद चुनाव जीत चुके हैं। वहीं दो वार्डों में उगता सूरज, दो में गिलास तो दो वार्डों में जीप चली।
इन पार्टियों से है इनका संबंध
भाजपा 04
जजपा 02
कांग्रेस 01
निर्दलीय 12
19 नगर पार्षदों में से 4 पार्षद भाजपा से संबंधित हैं। जिनमें वार्ड 2 से दिनेश बजाज, वार्ड 3 से जितेंद्र उर्फ राजा मेहता, वार्ड 15 से पूर्व पार्षद रामपाल व वार्ड 19 से ताराचंद नलवा। जजपा से जुड़े दो पार्षद, जिनमें वार्ड 1 से संजय भादड़ व वार्ड 9 से सोनिया आनंद शामिल हैं। इसके अलावा 1 पार्षद कांग्रेस से संबंधित वार्ड 12 से मंजू रानी हैं। जबकि अन्य सभी 12 पार्षद निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे।
हांसी/बरवाला। शहर की जनता को छोटी सरकार मिल गई है। हांसी नगर परिषद और बरवाला नगर पालिका के लिए मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। हांसी में आजाद उम्मीदवार प्रवीण इलावादी भाजपा की प्रत्याशी मीनू सेठी को 5505 वोट से हराकर चेयरमैन बने। प्रवीण पहले से दसवें राउंड तक बढ़त बनाए रखे। प्रवीण को कुल 20428 वोट मिले, जबकि मीनू सेठी को 14923 वोट हासिल हुए। वहीं, प्रवीण इलावादी की पत्नी पूनम भी वार्ड 22 से पार्षद का चुनाव जीत गई है। वहीं नगर पालिका बरवाला में रमेश बैटरीवाला ने 2223 वोट से जजपा के रामकेश बंसल को हराकर प्रधानी अपने नाम की। रमेश बैटरीवाला को 8580 जबकि रामकेश बंसल को 6357 वोट मिले।
हांसी तहसील के 27 वार्डों में से 12 में भाजपा उम्मीदवारों और 15 वाड़ोर्ं में आजाद उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। शहर की जनता को आस है कि जो उम्मीदवार उन्होंने चुने हैं वे शहर के विकास की ओर ध्यान देंगे। भारतीय जनता पार्टी के लिए चेयरपर्सन की कुर्सी साख बनी हुई थी और विधायक विनोद भयाना से लेकर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तक ने मीनू सेठी को जिताने के लिए जोर लगाया हुआ था, मगर वे सफल नहीं हो सके। शहर के 27 में से 25 वार्डों में भाजपा ने अपने पार्षद पद के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।
डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने सामान्य ऑब्जर्वर विकास यादव की मौजूदगी में एसडी महिला महाविद्यालय में चुनाव में विजयी हुए प्रधान पद तथा पार्षद पदों के उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिए। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना का कार्य पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया है। इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पूर्व में ही तमाम व्यापक प्रबंध किए गए थे।
चेयरपर्सन पद के लिए किसे कितने वोट मिले
प्रत्याशी पार्टी वोट
प्रवीण इलावादी निर्दलीय 20428
मीनू सेठी भाजपा 14223
रिंकू सैनी निर्दलीय 5173
हरिराम सैनी बसपा 1672
यशपाल सैनी आप 1056
योगेश सांगवान इनेलो 809
अजय कुमार निर्दलीय 288
नोटा 269
एक वोट से बनी थी निर्मला सैनी चेयरपर्सन
हांसी नगर परिषद का पहली बार सीधे तौर पर चुनाव हुआ हैं पिछले निकाय चुनाव में 27 वार्डों के पार्षद चुने गए थे। पिछले निकाय चुनाव में निर्मला सैनी व गोबिंद सिंगला चुनावी मैदान में थे। निर्मला सैनी को 14 पार्षदों ने अपने वोट दिए जबकि गोबिंद सिंगला को 13 वोट मिले थे। एक वोट से निर्मला सैनी चेयरमैन की कुर्सी हासिल की थी।
शहर में निकाला विजय जुलूस
प्रवीण इलावादी के चेयरमैन पद पर विजयी होने की सूचना मिली तो उनके घर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें गाड़ी में बैठाकर शहर में विजयी जुलूस निकाला गया। इनके साथ जजपा नेता राहुल मक्कड़, प्रवीण तायल सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रवीण इलावादी ने विजय जुलूस में शहर की जनता का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
जनता की सेवा में रहूंगा हाजिर
नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव जीतने के बाद प्रवीण इलावादी ने कहा कि एक बार फिर शहर की जनता ने सीधे तौर पर उन्हें चुनाव जीताने का काम किया है। मैं उनका सदैव आभारी रहूंगा। इलावादी ने कहा कि शहर के विकास में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को मेरे पास आने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वह स्वयं ही उनके पास पहुंच कर समस्या का समाधान करवाने के लिए पहुंच जाएंगे।
जनमत का फैसला सर्वोपरि : भयाना
विधायक विनोद भयाना ने भाजपा से उम्मीदवार मीनू सेठी के चुनाव हारने के बाद कहा कि जनता ने जो फैसला लिया है वह सर्वोपरि है। हम चुनाव क्यों हारे इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने शहर में पहले भी विकास कार्य करवाएं हैं और आगे भी करवाते रहेंगे। हमने शहर की जनता को एक समाजसेवी महिला दी थी ताकि शहर का विकास हो। प्रवीण इलावादी को चेयरमैन बनने की हार्दिक बधाई और आशा है कि वह शहर के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे।
हांसी में 9 वोट से हुई सबसे छोटी जीत दर्ज
वार्ड नंबर 9 में अनिल बंसल की पार्षद पद के लिए सबसे बड़ी जीत हुई है। अनिल बंसल को 1354 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गौरव गर्ग को 1142 वोट से मात दी। वहीं वार्ड नंबर 27 की विजेता पार्षद प्रीति मुवाल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की उम्मीदवार कौशल्या देवी को 9 वोट से हराकर सबसे छोटी जीत दर्ज की।
वार्ड नं. विजेता पार्टी वोट प्रतिद्वंद्वी पार्टी वोट
1 प्रीति बीजेपी 811 मुकेश आजाद 387
2 हरिराम सैनी आजाद 615 मुकेश आजाद 457
3 सुनील सैनी आजाद 739 खुशहाल सिंह 590
4 शकुंतला सैनी बीजेपी 1332 निधि मेहता आजाद 748
5 नितेश शर्मा आजाद 939 हैप्पी बीजेपी 347
6 बलवान सिंह बीजेपी 570 रोशनलाल आजाद 494
7 नोविंद्र सिंह बीजेपी 948 शिवम शर्मा आजाद 932
8 गुरुविंद्र सिंह आजाद निर्विरोध
9 अनिल बंसल बीजेपी 1354 गौरव गर्ग आजाद 212
10 बेबी सिंगला आजाद 856 बबीता आजाद 344
11 प्रवीण कुमार बीजेपी 885 अनूप सिंह आजाद 248
12 पूजा कामरा आजाद 678 कृष्णा कुमारी भाजपा 590
13 दीपक कुमार बीजेपी 977 वजीर सिंह आजाद 428
14 धर्मबीर मजोका बीजेपी 923 दीपक कुमार आजाद 482
15 सुरेंद्र कुमार आजाद 421 प्रतिभा आप 342
16 अनिता सिंगला आजाद 518 रेखा रानी बीजेपी 281
17 सुनीता आजाद 857 अलीशा जांगड़ा बीजेपी 608
18 मोना चौधरी बीजेपी 639 जयबीर सिंह आजाद 378
19 रमेश सिसोदिया आजाद 668 चरणजीत सिंह आजाद 475
20 सुभाष चन्द्र आजाद 635 रणजीत बीजेपी 618
21 सुनीता भाजपा 832 मैमो देवी आजाद 601
22 पूनम इलावादी आजाद 1251 गरीमा भुटानी बीजेपी 736
23 आशीष उर्फ पिंकू बीजेपी 556 राजबाला आजाद 533
24 सुमन रानी आजाद 1074 पंकज कोचर बीजेपी 994
25 कृष्णा सैनी बीजेपी 1240 विनोद सैनी आजाद 656
26 दुलीचंद आजाद 1111 सुनीता देवी आजाद 512
27 प्रीति मुवाल आजाद 660 कौश्ल्या देवी बीजेपी 651
बरवाला : रमेश बैटरीवाला के सिर सजा चेयरमैन का ताज, 2223 मतों से जीता चुनाव
पहली बार सीधे तौर पर हुए नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रमेश बैटरीवाला ने अपने प्रतिद्वंद्वी जजपा-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी रामकेश बंसल को 2223 मतों से मात दी। पहली बार महिला पार्षदों की संख्या पुरुष पार्षदों से अधिक है। इस पर नगर पालिका में 10 महिला पार्षद व 9 पुरुष पार्षद शहर की सरकार चलाएंगे।
मतगणना राजकीय महाविद्यालय के सभागार में हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के काफी पुख्ता प्रबंध देखने को मिले। डीएसपी कप्तान सिंह ने मतगणना स्थल के बाहरी इलाके की कमान संभाली, जबकि डीएसपी रोहताश सिहाग मतगणना स्थल पर मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस ने अनाजमंडी मार्ग से लेकर गवर्नमेंट कॉलेज के गेट तक चार स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई थी।
चेयरपर्सन के लिए मिले वोट
प्रत्याशी पार्टी वोट
रमेश बैटरीवाला निर्दलीय 8580
रामकेश जजपा 6357
राकेश गर्ग निर्दलीय 6071
बबीता हंस निर्दलीय 2731
अमन सरदाना निर्दलीय 867
राहुल भुक्कल इनेलो 473
आयुष शर्मा निर्दलीय 468
निरवी गिल निर्दलीय 318
कृष्ण मित्तल आप 241
विवेक हंस निर्दलीय 150
विजय कुमार निर्दलीय 120
नोटा — 126
पार्षद पद का परिणाम
वार्ड नंबर विजेता वोट मिले प्रतिद्वंद्वी वोट मिले
1 संजय कुमार 632 पंकज बादल 352
2 दिनेश बजाज 551 राजेश कुमार 539
3 जितेंद्र 1011 गुलशन 613
4 मीना रानी 938 मंजू रानी 271
5 सतवीर 721 मुकेश कुमार 671
6 रीना चायल 535 पूनम कुमारी 435
7 धर्म सिंह 490 सुशील 315
8 जया कुमारी 321 ऊषा 305
9 सोनिया आनंद 1153 नरेश रानी 706
10 सुमन नोथावत 400 पूजा 395
11 पुष्पा रानी 428 पूजा संदूजा 257
12 मंजू रानी 722 गीता रानी 464
13 कांता देवी 343 मुकेश 267
14 ज्योति बंसल 697 सुमन रानी 664
15 रामपाल 395 विनोद कुमार 271
16 कविता रानी 693 गुरपाल कौर 469
17 मोहन सिंह 444 पूजा रानी 344
18 राधेश्याम 438 मुकेश 432
19 ताराचंद नलवा 932 सीताराम 547
सबसे कम व सबसे अधिक जीत दर्ज
बरवाला के कुल 19 वार्डों में सबसे अधिक मतों से वार्ड-4 की पार्षद विजयी हुई तो सबसे कम मतों से वार्ड-10 की पूर्व पार्षद जीतीं। वार्ड-4 से पार्षद बनी मीना रानी ने 667 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं वार्ड 10 की पूर्व पार्षद सुमन नोथावात ने सिर्फ 5 वोट से जीत सकी। उन्होंने पूर्व पार्षद पूजा गूंदली को हराया।
नहीं चली सिलाई मशीन
पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनाव चिह्न में मिली सिलाई मशीन किसी भी वार्ड में नहीं चल पाई। जबकि इससे पूर्व सिलाई मशीन के निशान पर कई पार्षद चुनाव जीत चुके हैं। वहीं दो वार्डों में उगता सूरज, दो में गिलास तो दो वार्डों में जीप चली।
इन पार्टियों से है इनका संबंध
भाजपा 04
जजपा 02
कांग्रेस 01
निर्दलीय 12
19 नगर पार्षदों में से 4 पार्षद भाजपा से संबंधित हैं। जिनमें वार्ड 2 से दिनेश बजाज, वार्ड 3 से जितेंद्र उर्फ राजा मेहता, वार्ड 15 से पूर्व पार्षद रामपाल व वार्ड 19 से ताराचंद नलवा। जजपा से जुड़े दो पार्षद, जिनमें वार्ड 1 से संजय भादड़ व वार्ड 9 से सोनिया आनंद शामिल हैं। इसके अलावा 1 पार्षद कांग्रेस से संबंधित वार्ड 12 से मंजू रानी हैं। जबकि अन्य सभी 12 पार्षद निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे।
.