in

भाजपा-कांग्रेस की लूट बंद करवानी हो तो आप की सरकार बनानी होगी : भगवंत मान Latest Haryana News

भाजपा-कांग्रेस की लूट बंद करवानी हो तो आप की सरकार बनानी होगी :  भगवंत मान Latest Haryana News
#

[ad_1]

#

रानियां में रैली को संबो​धित करते भगवंत मान। संवाद

फोटो-41 व 42

Trending Videos

रानियां(सिरसा)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सोमवार को रानियां रैली में कहा कि पंजाब में हमने 43000 नौकरियां दी हैं। करोड़ों के घपले बाहर निकाले हैं। बिजली मुफ्त कर दी है। भाजपा और कांग्रेस सरकार की लूट बंद करवानी है तो आम आदमी पार्टी की सरकार लानी ही होगी।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव में पैसे वाले नेता आएंगे, उन्हें मोड़ना मत, अपने से लुटे हुए पैसे लेकर आएंगे। हरियाणा में भाजपा का इंजन खराब निकला तो अब नया इंजन लेकर आए हैं। लोग कह रहे हैं कि भाजपा से पीछा छुड़ाओ। भगवंत मान ने अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए लोगों को खूब हंसाया।

#

हरियाणा में भी देंगे पांच गारंटी

मान ने कहा कि उन्होंने कहा कि आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोई कसूर नहीं है। फिर भी उन्हें जेल में बंद कर रखा है। हम पैसे कमाने राजनीति में नहीं आए, सुधार करने आए हैं। उन्होंने दावा किया कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी पांच गारंटी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मुफ्त बिजली और महिलाओं को 1000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।

रानियां को बनाएंगे सब डिवीजन

40 मिनट के भाषण के अंत में भगवंत मान ने कहा कि रानियां को सब डिवीजन बनाने के लिए सीएम सैनी की मिन्नतें करने की जरूरत नहीं, अक्तूबर में हम लोग खुद ही बना लेंगे, जैसे कहोगे, जहां कहोगे, वैसे फैसले करेंगे।

#

[ad_2]
भाजपा-कांग्रेस की लूट बंद करवानी हो तो आप की सरकार बनानी होगी : भगवंत मान

Rewari News: मांगों को लेकर लिपिकों ने किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

Rewari News: मांगों को लेकर लिपिकों ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

Rewari News: नशा न करने का संदेश दिया  Latest Haryana News

Rewari News: नशा न करने का संदेश दिया Latest Haryana News