भाई-बहन को सिंगापुर भेजने के बहाने 14.32 लाख हड़पे


ख़बर सुनें

करनाल। भाई-बहन को सिंगापुर भेजने के नाम पर 14.32 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जुंडला निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसका बेटा सुखविंद्र 10वीं पास है। उसका भाई सोमनाथ कश्यप आरोपी सुनील कुमार, राम मेहर व नरेंद्र कश्यप को जानता है। उसी ने बताया कि ये तीनों वर्क वीजा लगवाते हैं। इनके माध्यम से वह सुखविंद्र व बेटी निशा को सिंगापुर भेज सकता है। 13 जून 2020 को आरोपी सुनील उसके घर आया और बोला कि 13 लाख रुपये में वह दोनों बच्चों का वर्क और स्टडी वीजा लगवा देगा। उसने अलग-अलग समय में आरोपियों को 14 लाख 32 हजार रुपये दिए, लेकिन आरोपियों ने उन्हें फर्जी वीजा और टिकट दे दी। इसके बाद पंचायत में रुपये वापस देने पर सहमति बनी, लेकिन आरोपी अब रुपये नहीं दे रहे हैं। संवाद

करनाल। भाई-बहन को सिंगापुर भेजने के नाम पर 14.32 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जुंडला निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसका बेटा सुखविंद्र 10वीं पास है। उसका भाई सोमनाथ कश्यप आरोपी सुनील कुमार, राम मेहर व नरेंद्र कश्यप को जानता है। उसी ने बताया कि ये तीनों वर्क वीजा लगवाते हैं। इनके माध्यम से वह सुखविंद्र व बेटी निशा को सिंगापुर भेज सकता है। 13 जून 2020 को आरोपी सुनील उसके घर आया और बोला कि 13 लाख रुपये में वह दोनों बच्चों का वर्क और स्टडी वीजा लगवा देगा। उसने अलग-अलग समय में आरोपियों को 14 लाख 32 हजार रुपये दिए, लेकिन आरोपियों ने उन्हें फर्जी वीजा और टिकट दे दी। इसके बाद पंचायत में रुपये वापस देने पर सहमति बनी, लेकिन आरोपी अब रुपये नहीं दे रहे हैं। संवाद

.


What do you think?

नगर निगम ने लगाए टेंडर

Haryana Weather: दिन के बाद रातें भी हुईं गर्म, न्यूनतम तापमान भी पहुंचा 32.5 डिग्री