ख़बर सुनें
भगत सिंह पार्किंग को मार्केट में तब्दील करने की प्लानिंग निगम प्रशासन ने शासन के पास भेज दी है। रिपोर्ट के अनुसार निगम 21 जून को पहले और दूसरे तल की दुकानों की बिक्री या किराये पर देगा। इसके बाद पार्किंग के संचालन का फैसला होगा। प्रथम तल पर दुकान की कीमत 41 लाख या किराया 25 हजार रुपये प्रतिमाह और दूसरे तल पर दुकान की कीमत 40 लाख या किराये पर 22 हजार रुपये प्रतिमाह होगी।
प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पांच जून को रोहतक आए हुए थे। उन्होंने शहीद भगत सिंह पार्किंग को मार्केट में तब्दील करने के निर्देश दिए थे। निगम अधिकारियों से पार्किंग को मार्केट में तब्दील करने का खाका बनाकर भेजने के लिए कहा था। जिस पर निगम प्रशासन ने रिपोर्ट शासन के पास भेज दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले निगम प्रथम व द्वितीय तल की दुकानों को उठाएगा। इसके बाद पार्किंग का उपयोग तय किया जाएगा। यदि जरूरत होगी तो दूसरे स्थान पर जगह तलाशकर पार्किंग बनाई जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि निगम 2019 में तय रेट पर ही दुकानों की बिक्री करेगा या किराये पर देगा। चार साल में जमीन के रेट में काफी इजाफा हुआ है, मगर दुकानदारों को रियायत देने के इरादे से निगम पुराने रेट पर ही दुकान देने के लिए तैयार है।
प्रथम और द्वितीय तल पर बनी दुकानों के दाम
पहले तल पर 33 वर्ग फीट की 14 दुकानें हैं। प्रत्येक दुकान की बिक्री 41 लाख रुपये या 25 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर होगी। दूसरे तल पर 33 वर्ग गज की 14 दुकानें हैं। प्रत्येक दुकान की बिक्री 40 लाख रुपये या 22 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर होगी।
चार बार निगम ने लगवाई बोली
भगत सिंह पार्किंग की दुकानों की बोली निगम 11 सितंबर 2019, 13 सितंबर 2019, 28 नवंबर 2019 तथा 20 दिसंबर 2019 को लगवा चुका है, मगर एक भी बोलीदाता ने रुचि नहीं दिखाई।
भगत सिंह पार्किंग को मार्केट में तब्दील करने का पूरा खाका बनाकर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। 21 जून को 2019 में तय रेट पर ही दुकानों की बोली लगाई जाएगी। -डॉ. नरहरि बांगड़, नगर निगम आयुक्त।
भगत सिंह पार्किंग को मार्केट में तब्दील करने की प्लानिंग निगम प्रशासन ने शासन के पास भेज दी है। रिपोर्ट के अनुसार निगम 21 जून को पहले और दूसरे तल की दुकानों की बिक्री या किराये पर देगा। इसके बाद पार्किंग के संचालन का फैसला होगा। प्रथम तल पर दुकान की कीमत 41 लाख या किराया 25 हजार रुपये प्रतिमाह और दूसरे तल पर दुकान की कीमत 40 लाख या किराये पर 22 हजार रुपये प्रतिमाह होगी।
प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पांच जून को रोहतक आए हुए थे। उन्होंने शहीद भगत सिंह पार्किंग को मार्केट में तब्दील करने के निर्देश दिए थे। निगम अधिकारियों से पार्किंग को मार्केट में तब्दील करने का खाका बनाकर भेजने के लिए कहा था। जिस पर निगम प्रशासन ने रिपोर्ट शासन के पास भेज दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले निगम प्रथम व द्वितीय तल की दुकानों को उठाएगा। इसके बाद पार्किंग का उपयोग तय किया जाएगा। यदि जरूरत होगी तो दूसरे स्थान पर जगह तलाशकर पार्किंग बनाई जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि निगम 2019 में तय रेट पर ही दुकानों की बिक्री करेगा या किराये पर देगा। चार साल में जमीन के रेट में काफी इजाफा हुआ है, मगर दुकानदारों को रियायत देने के इरादे से निगम पुराने रेट पर ही दुकान देने के लिए तैयार है।
प्रथम और द्वितीय तल पर बनी दुकानों के दाम
पहले तल पर 33 वर्ग फीट की 14 दुकानें हैं। प्रत्येक दुकान की बिक्री 41 लाख रुपये या 25 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर होगी। दूसरे तल पर 33 वर्ग गज की 14 दुकानें हैं। प्रत्येक दुकान की बिक्री 40 लाख रुपये या 22 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर होगी।
चार बार निगम ने लगवाई बोली
भगत सिंह पार्किंग की दुकानों की बोली निगम 11 सितंबर 2019, 13 सितंबर 2019, 28 नवंबर 2019 तथा 20 दिसंबर 2019 को लगवा चुका है, मगर एक भी बोलीदाता ने रुचि नहीं दिखाई।
भगत सिंह पार्किंग को मार्केट में तब्दील करने का पूरा खाका बनाकर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। 21 जून को 2019 में तय रेट पर ही दुकानों की बोली लगाई जाएगी। -डॉ. नरहरि बांगड़, नगर निगम आयुक्त।
.