in

बॉक्सर इमान खेलीफ ने ट्रोलर्स के खिलाफ कंप्लेंट रजिस्टर किया: बायोलॉजिकल मेल होने का आरोप, चीन की मुक्केबाज को हराकर जीता गोल्ड Today Sports News

बॉक्सर इमान खेलीफ ने ट्रोलर्स के खिलाफ कंप्लेंट रजिस्टर किया:  बायोलॉजिकल मेल होने का आरोप, चीन की मुक्केबाज को हराकर जीता गोल्ड Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

इमान खेलीफ ने शनिवार को वेल्टरवेट कैटगरी में गोल्ड जीता।

अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ ने सोशल मीडिया पर उनके जेंडर को लेकर हो रही ऑनलाइन हैरेसमेंट पर लीगल कंप्लेंट दर्ज कराई हैं।

इमान के ऊपर पहले से भी बायोलॉजिकल मेल यानी पुरुष होने का आरोप लगता रहा है। इसी वजह से उन्हें 2023 के वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नहीं खेलने दिया गया था। वहीं पेरिस ओलिंपिक में इटली के बॉक्सर एंजेला कारिनी के मैच के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

इमान को पेरिस ओलिंपिक के दौरान काफी आलोचना और नफरत का सामना करना पड़ा था। दरअसल, प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी को ऐसा पंच मारा कि उन्होंने 46 सेकेंड के अंदर खुद को मुकाबले से बाहर कर लिया था। इसके बाद खेलीफ का जमकर विरोध हुआ था। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने वेल्टरवेट कैटगरी के फाइनल में शनिवार को चीन की यंग लिउ को हराकर गोल्ड जीता।

इमान खेलीफ वर्ल्ड चैंपियनशिप-2023 के गोल्ड मैच से ठीक पहले डिस्क्वालीफाई हो गई थी।

इमान खेलीफ वर्ल्ड चैंपियनशिप-2023 के गोल्ड मैच से ठीक पहले डिस्क्वालीफाई हो गई थी।

इमान खेलीफ ने कंप्लेंट रजिस्टर की
गोल्ड जीतने के बाद इमान ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई है।एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक खेलीफ ने उनके खिलाफ हो रहे गलत कमेंट्स और उनके जेंडर को लेकर हो रही बात की शिकायत की है। उन्होंने कंप्लेंट दर्ज कराने के बाद कहा- “सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जो भी कहा जा रहा है वो नै गलत है। वो पूरी दुनिया के लोगों के दिमाग को बदलना चाहती हैं, इसलिए ये कदम उठाया है। “

#

खेलीफ ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा था कि “ओलिंपिक चैंपिनन बनना और गोल्ड मेडल जीतना उनका 8 सालों का सपना था, जो अब जाकर पूरा हुआ है. वो भी दूसरी औरतों की तरह ही हैं”

पहले से लगते आ रहा पुरुष होने का आरोप
साल 2023 से ही इमान खेलीफ पर पुरुष होने आरोप लगता रहा है। इस वजह से उन्हें वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) ने डिस्क्वालिफाई भी कर दिया था। उन पर बायोलॉजिकल मेल होने का आरोप है। IBA ने 2023 में डिस्क्वालिफाई करने के बाद बताया था कि DNA टेस्ट के दौरान खेलीफ के शरीर में X,Y क्रोमोजोन्स पाए गए थे। जो पुरुषों में होते हैं। IBA ने खेलीफ के शरीर में बहुत ज्यादा मात्रा में टेस्टोसटेरोन होने का हवाला दिया था। वहीं खेलीफ ने IBA के फैसले को एक बड़ी साजिश बताई थी।

मैच छोड़ने के बाद कारिनी ने खलीफ से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया और जाने से पहले रिंग में ही रो पड़ीं।

मैच छोड़ने के बाद कारिनी ने खलीफ से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया और जाने से पहले रिंग में ही रो पड़ीं।

एंजेला कैरिनी के मैच से शुरू हुआ विवाद
पेरिस ओलिंपिक्स 2024 के छठे दिन विमेंस बॉक्सिंग के वेल्टरवेट कैटेगिरी में इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खेलीफ का मैच सिर्फ 46 सेकंड में ही खत्म हो गया। यहां इमान खेलीफ ने अपने अपोजिट में खेल रही महिला खिलाड़ी को इतना तेज मुक्का मारा कि वो बॉक्सिंग रिंग में गिर पड़ी और रोने लगी। इसके बाद उन्होंने आगे मैच कंटीन्यू करने से इंकार कर दिया। एंजेला कैरिनी का आरोप है कि इमान खेलीफ पुरुष हैं। हालांकि अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) और पेरिस 2024 मुक्केबाजी इकाई ने उनका सपोर्ट किया और एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पेरिस 2024 खेलों में आने वाले हर खिलाड़ी की जांच होती है।

ओलिंपिक खेलों में महिला या पुरुष होने की जांच नहीं होती
IOC ने 1999 में महिला और पुरुष का पता लगाने वाली जांच को बंद कर दिया है। बॉक्सिंग के खेलो में जो खिलाड़ी पार्टिसिपेट करता है उसका बस एक जेंडर सर्टिफिकेट लगता है और वो जेंडर सर्टिफिकेट अल्जीरिया के खिलाड़ी के पास था। ओलिंपिक में जो भी बॉक्सिंग के मैच होते वो IOC करवाता है इसलिए IBA के टेस्ट को इसमें नहीं देखा जाता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बॉक्सर इमान खेलीफ ने ट्रोलर्स के खिलाफ कंप्लेंट रजिस्टर किया: बायोलॉजिकल मेल होने का आरोप, चीन की मुक्केबाज को हराकर जीता गोल्ड

करोड़ों की मालकिन हैं ‘तारक मेहता’ की ‘दयाबेन’, जानें नेट वर्थ Latest Entertainment News

करोड़ों की मालकिन हैं ‘तारक मेहता’ की ‘दयाबेन’, जानें नेट वर्थ Latest Entertainment News

‘Arcane’ Season 2 trailer: One final dark adventure for Jinx and Vi Latest Entertainment News

‘Arcane’ Season 2 trailer: One final dark adventure for Jinx and Vi Latest Entertainment News