- Hindi News
- Business
- Bank Nifty Index September Reshuffle; Canara Bank | Tata Trent Limited BEL
केनरा बैंक सितंबर के फेरबदल में बैंक निफ्टी इंडेक्स में शामिल हो सकता है, जो बंधन बैंक की जगह लेगा। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की रिटेल फर्म ट्रेंट लिमिटेड और सरकार की स्वामित्व वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड निफ्टी 50 में शामिल हो सकते हैं, ये दोनो कंपनियां LTI माइंडट्री और डिविज लेबोरेटरीज की जगह लेंगी।
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने अपने लेटेस्ट नोट में यह बात कही है। सेंसेक्स में 9% की बढ़त की तुलना में ट्रेंट लिमिटेड के शेयर्स में अब तक 89% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 62% की बढ़ोतरी हुई है।
कट ऑफ के तौर पर जुलाई के आखिर तक के एवरेज मार्केट कैप के आधार पर इसके बारे में विचार किया जाएगा। अगस्त के तीसरे-चौथे हफ्ते में निफ्टी इंडेक्स में कंपनियों के फेरबदल के बारे में ऐलान किया जा सकता है।
ट्रेंड लिमिटेड में आएगा 500 मिलियन डॉलर का इनफ्लो
नुमावा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटिव के हेड अभिलाष पगारिया ने कहा- हमें यकीन है कि निफ्टी 50 में ट्रेंट लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को शामिल किया जाएगा।
अगर यह बदलाव होता है तो ट्रेंड लिमिटेड में 500 मिलियन डॉलर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 440 मिलियन डॉलर का इनफ्लो आएगा। वहीं, LTI माइंडट्री में 210 मिलियन डॉलर और डिविज लेबोरेटरीज में 260 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है।
ट्रेंट लिमिटेड इस साल अब तक 88% का रिटर्न दिया
केनरा बैंक ने इस साल अब तक 21% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। जबकि बंधन बैंक के शेयर में 18% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, ट्रेंट लिमिटेड इस साल अब तक 88% और 61% से ज्यादा चढ़ चुका है।
इसके विपरीत LTI माइंडट्री में इस साल अब तक 14% से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, डिविज लेबोरेटरीज ने 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक 23.43% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
JSW स्टील और NHPC सहित अन्य कंपनियां के निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होने की उम्मीद
नुवामा अल्टरनेटिव को उम्मीद है कि निफ्टी नेक्स्ट 50 में JSW स्टील लिमिटेड, NHPC लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल होंगे।
जबकि, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड, SRF लिमिटेड, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड और बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर हो सकते हैं।
देश की टॉप 50 कंपनियों को ट्रैक करता है निफ्टी
निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स है, जो देश की टॉप 50 कंपनियों को ट्रैक करता है। निफ्टी का कैलकुलेशन फ्री-फ्लोट कैपेटलाइजेशन के आधार पर किया जाता है। समय-समय पर निफ्टी के शेयरों में बदलाव होता रहता है।
बैंक निफ्टी में शामिल होगा केनरा बैंक:बंधन बैंक की जगह लेगा; ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स निफ्टी 50 में शामिल होंगे