in

बैंकाक में जींद की बेटी का कमाल: किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में रिद्धिमा ने जीते चार गोल्ड, 42 देशों के खिलाड़ी थे शामिल – Uchana News Today World News

बैंकाक में जींद की बेटी का कमाल:  किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में रिद्धिमा ने जीते चार गोल्ड, 42 देशों के खिलाड़ी थे शामिल – Uchana News Today World News
#

[ad_1]

बैंकाक में रिद्धिमा कौशिक को सम्मानित करते हुए।

#

थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में हरियाणा की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने शानदार प्रदर्शन किया। जींद के भौंगरा गांव की रिद्धिमा ने चार स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।

.

रिद्धिमा ने लाइट कांटेक्ट श्रेणी में 55 और 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा किक लाइट इवेंट के 55 और 60 किलोग्राम वजन वर्ग में भी गोल्ड मेडल हासिल किए। वह 31 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थीं।

42 देशों के 1000 से अधिक खिलाड़ी

वॉको इंडिया किक बॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार, इस प्रतियोगिता में 42 देशों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी पदक जीते।

दादा और पिता ने जताई खुशी

रिद्धिमा की इस उपलब्धि पर उनके दादा ओमप्रकाश भौंगरा और पिता सुरेंद्र कौशिक ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि रिद्धिमा लगातार किक बॉक्सिंग में मेडल जीत रही हैं। रिद्धिमा ने बताया कि उनके परिवार ने शुरू से ही खेलों में भाग लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने रिद्धिमा को बधाई दी। शिक्षाविद् रामप्रसाद, समाज सेवी वीरेंद्र करसिंधु, धर्मबीर आर्य और दयानंद मित्तल ने भी उनकी उपलब्धि की सराहना की।

[ad_2]
बैंकाक में जींद की बेटी का कमाल: किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में रिद्धिमा ने जीते चार गोल्ड, 42 देशों के खिलाड़ी थे शामिल – Uchana News

Scariest Future Technology: कहीं भी छिपा हो इंसान, यह ड्रोन ढूंढ कर मार देगा, जानें कहां होता ह Today Tech News

Scariest Future Technology: कहीं भी छिपा हो इंसान, यह ड्रोन ढूंढ कर मार देगा, जानें कहां होता ह Today Tech News

सिंगर लियोनल रिची से पहली बार मिले मेसी:  रिची के नाम पर रखा गया था स्टार फुटबॉलर का नाम, सिंगर ने पोस्ट किए फोटोज Today Sports News

सिंगर लियोनल रिची से पहली बार मिले मेसी: रिची के नाम पर रखा गया था स्टार फुटबॉलर का नाम, सिंगर ने पोस्ट किए फोटोज Today Sports News