ख़बर सुनें
हिसार। झुग्गियां जलने से बेघर हुए लोगों को दूसरी जगह बसाने की मांग को लेकर सेक्टरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर झुग्गीवासियों को किसी अन्य जगह बसाया जाता है, तो इससे झुग्गीवासी व सेक्टरवासी दोनों सुरक्षित रहेंगे। वहीं, साउथ बाईपास पर एचएसवीपी की नर्सरी के पीछे इन लोगों के लिए नई झुग्गियां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इन लोगों की आर्थिक मदद के लिए करीब 13 लाख की राशि एकत्रित हो चुकी है। अब संगठनों ने राशि व सामान लेना बंद कर दिया है। उधर, झुग्गीवासियों ने भी संस्था की तरफ से भेजे गए भोजन को भी लेने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वह अब खुद ही भोजन बनाकर खाएंगे। बता दें कि 11 जून को सेक्टर 16-17 में विश्वासपुरम के पास बनाई गईं झुग्गियों में आग लग गई थी। इस घटना में 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं थी। साथ में एक बच्चे की भी मौत हो गई थी।
132 केवी की लाइन के 27 मीटर के दायरे में नहीं हो सकता रिहायशी निर्माण
झुग्गीवासियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर सेक्टरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल पार्षद जगमोहन मित्तल व अमित ग्रोवर के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला। इस दौरान जितेंद्र श्योराण ने कहा कि उक्त घटना से सेक्टरवासी दहशत में हैं। कई घरों में फटे हुए सिलिंडरों के टुकड़े तक गिरे हैं। वहीं, बिजली निगम हाईटेंशन तारों के नीचे इस तरह की झुग्गियों को हटाने की सिफारिश कर चुका है। निगम के नियमानुसार 132 केवी की लाइन के 27 मीटर के दायरे में कोई रिहायशी निर्माण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मांग की कि इन झुग्गीवासियों को प्रशासन की तरफ से चिह्नित जगह पर शिफ्ट किया जाए, ताकि सेक्टरवासी व झुग्गीवासी दोनों सुरक्षित रहें।
नई झुग्गियां बनाने का काम शुरू
उधर, साउथ बाईपास पर इन लोगों के झुग्गियां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां करीब 30 झुग्गियां बनाई जाएंगी। बाकी झुग्गियां अन्य जगह बनाई जाएंगी। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी ने झुग्गीवासियों को ये झुग्गियां दिखाई। झुग्गियां देखकर काफी झुग्गीवासी इधर आने को तैयार हो गए। वहीं, बुधवार सुबह संस्था के लोग झुग्गीवासियों के लिए भोजन लेकर पहुंचे, तो उन्होंने यह कहते हुए उसे लेने से मना कर दिया कि वह अब खुद ही भोजन तैयार करेंगे।
बैंक अकाउंट नंबर किए एकत्रित
झुग्गीवासियों के बैंक अकाउंट नंबर भी एकत्रित किए गए, ताकि इन्हें 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा सके। निकाय मंत्री ने इसकी घोषणा की थी। वहीं, बुधवार को काफी संख्या में झुग्गीवासी नए आधार कार्ड बनवाने पहुंचे।
झुग्गी झोपड़ी वालों को मिले न्याय-माजरा
मिशन एकता पार्टी के प्रवक्ता कृष्ण माजरा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिवार से उनका हालचाल पूछा। इस मौके पर माजरा ने कहा कि जिन पीड़ित परिवारों की झुग्गियां जली है। सरकार इसकी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करवाकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिया जाए। साथ ही पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व उन्हें पक्के मकान बनाकर दिए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटे।
हिसार। झुग्गियां जलने से बेघर हुए लोगों को दूसरी जगह बसाने की मांग को लेकर सेक्टरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर झुग्गीवासियों को किसी अन्य जगह बसाया जाता है, तो इससे झुग्गीवासी व सेक्टरवासी दोनों सुरक्षित रहेंगे। वहीं, साउथ बाईपास पर एचएसवीपी की नर्सरी के पीछे इन लोगों के लिए नई झुग्गियां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इन लोगों की आर्थिक मदद के लिए करीब 13 लाख की राशि एकत्रित हो चुकी है। अब संगठनों ने राशि व सामान लेना बंद कर दिया है। उधर, झुग्गीवासियों ने भी संस्था की तरफ से भेजे गए भोजन को भी लेने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वह अब खुद ही भोजन बनाकर खाएंगे। बता दें कि 11 जून को सेक्टर 16-17 में विश्वासपुरम के पास बनाई गईं झुग्गियों में आग लग गई थी। इस घटना में 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं थी। साथ में एक बच्चे की भी मौत हो गई थी।
132 केवी की लाइन के 27 मीटर के दायरे में नहीं हो सकता रिहायशी निर्माण
झुग्गीवासियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर सेक्टरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल पार्षद जगमोहन मित्तल व अमित ग्रोवर के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला। इस दौरान जितेंद्र श्योराण ने कहा कि उक्त घटना से सेक्टरवासी दहशत में हैं। कई घरों में फटे हुए सिलिंडरों के टुकड़े तक गिरे हैं। वहीं, बिजली निगम हाईटेंशन तारों के नीचे इस तरह की झुग्गियों को हटाने की सिफारिश कर चुका है। निगम के नियमानुसार 132 केवी की लाइन के 27 मीटर के दायरे में कोई रिहायशी निर्माण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मांग की कि इन झुग्गीवासियों को प्रशासन की तरफ से चिह्नित जगह पर शिफ्ट किया जाए, ताकि सेक्टरवासी व झुग्गीवासी दोनों सुरक्षित रहें।
नई झुग्गियां बनाने का काम शुरू
उधर, साउथ बाईपास पर इन लोगों के झुग्गियां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां करीब 30 झुग्गियां बनाई जाएंगी। बाकी झुग्गियां अन्य जगह बनाई जाएंगी। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी ने झुग्गीवासियों को ये झुग्गियां दिखाई। झुग्गियां देखकर काफी झुग्गीवासी इधर आने को तैयार हो गए। वहीं, बुधवार सुबह संस्था के लोग झुग्गीवासियों के लिए भोजन लेकर पहुंचे, तो उन्होंने यह कहते हुए उसे लेने से मना कर दिया कि वह अब खुद ही भोजन तैयार करेंगे।
बैंक अकाउंट नंबर किए एकत्रित
झुग्गीवासियों के बैंक अकाउंट नंबर भी एकत्रित किए गए, ताकि इन्हें 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा सके। निकाय मंत्री ने इसकी घोषणा की थी। वहीं, बुधवार को काफी संख्या में झुग्गीवासी नए आधार कार्ड बनवाने पहुंचे।
झुग्गी झोपड़ी वालों को मिले न्याय-माजरा
मिशन एकता पार्टी के प्रवक्ता कृष्ण माजरा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिवार से उनका हालचाल पूछा। इस मौके पर माजरा ने कहा कि जिन पीड़ित परिवारों की झुग्गियां जली है। सरकार इसकी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करवाकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिया जाए। साथ ही पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व उन्हें पक्के मकान बनाकर दिए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटे।
.