[ad_1]
चरखी दादरी. पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा की बेटी और पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती के फाइनल मैच में जगह बनाई है. विनेश ने भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है. हालांकि, पूरा देश उम्मीदें लगाए बैठा है कि वह गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर ही भारत लौटेंगी. विनेश के क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद हरियाणा से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बजरंग पुनिया लेकर विनेश के सास-सुसर और ताऊ महावीर फोगाट ने भी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा, विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट ने भी एक बयान दिया है.
सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में विनेश के ताऊ महाबीर फोगाट ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा और कहा कि जो हमारी बेटी कर सकती है वो बृजभूषण नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि विनेश को काफी नुकसान पहुंचाया गया. महाबीर सिंह ने कहा कि अब विनेश उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना पूरा करेगी. सुबह जापान के खिलाफ मैच पर हमारी नजर थी. मैंने उसे कहा था कि जापानी पहलवान के खिलाफ पहले राउंड डिफेंस के साथ लड़ना है और फिर दूसरे राउंड में अटैक करना है. महाबीर ने कहा कि विनेश अब गोल्ड मेडल लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि बीते ओलंपिक खेलों में चोट के कारण विनेश अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट के असाधारण प्रदर्शन किया.
मेडल पक्का है, लेकिन कलर गोल्ड ही होना चाहिए-बबीता
हरियाणा के चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट की जीत पर उनकी चचेरी बहन और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने भी बयान दिया और कहा कि दो बार ओलंपिक में मेडल नहीं जीतने का मलाल जरूर है, मगर इस बार बहन विनेश फोगाट 50 किलोग्राम में फाइनल में पहुंच गई और देश के लिए गोल्ड पक्का होगा. विनेश फोगाट की जीत पर बबीता फोगाट ने कहा कि गोल्ड तो गोल्ड है, चाहे छोरी लेकै आए या छोरे.
बबीता ने कहा कि महावीर फोगाट का अब सपना साकार होगा और विनेश फोगाट सपना पूरा करेगी. बबीता ने कहा कि विनेश की मैसेज दिया कि मेडल पक्का है, लेकिन मेडल का कलर गोल्ड ही होना चाहिए.उधर, सोनीपत में विनेश के ससुरालियों ने भी उम्मीद जताई है कि विनेश गोल्ड मेडल भारत की झोली में डालेगी.
Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Female wrestler Babita Phogat, Geeta Phogat, Government of Haryana, Paris olympics 2024, Vinesh phogat, Wrestling Federation of India
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 11:25 IST
[ad_2]
Source link