बूथ संख्या 28 पर सबसे अधिक और आठ पर हुआ सबसे कम मतदान


ख़बर सुनें

समालखा। नगर पालिका चुनाव में 17 वार्डों के लिए 34 बूथों पर मतदान हुआ। इनमें से बूथ संख्या 28 पर सबसे अधिक और बूथ संख्या आठ पर सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा। चार बूथ ऐसे रहे, जिन पर 80 फीसदी से अधिक अधिक मतदान हुआ और 15 बूथ ऐसे रहे, जहां मतदान प्रतिशत 70 से अधिक रहा। इसके साथ ही 12 बूथों पर 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़े।
सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले दो बूथ रहे। सबसे कम प्रतिशत वाला बूथ संख्या आठ का बूथ पटवार घर गांधी कॉलोनी (बायीं ओर) रहा। जहां 1058 मतदाताओं में से महज 448 ही मत देने पहुंचे। इसके साथ ही बूथ संख्या सात पर भी मतदान कम रहा। यहां 1085 मतदाताओं में से महज 493 ने ही वोट डाला। सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या -28 भारतीय शिक्षा संस्थान (दायीं ओर) रहा। जहां पर 818 मतदाताओं में से 689 ने वोट दिया और मतदान प्रतिशत 84.23 रहा।

समालखा। नगर पालिका चुनाव में 17 वार्डों के लिए 34 बूथों पर मतदान हुआ। इनमें से बूथ संख्या 28 पर सबसे अधिक और बूथ संख्या आठ पर सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा। चार बूथ ऐसे रहे, जिन पर 80 फीसदी से अधिक अधिक मतदान हुआ और 15 बूथ ऐसे रहे, जहां मतदान प्रतिशत 70 से अधिक रहा। इसके साथ ही 12 बूथों पर 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़े।

सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले दो बूथ रहे। सबसे कम प्रतिशत वाला बूथ संख्या आठ का बूथ पटवार घर गांधी कॉलोनी (बायीं ओर) रहा। जहां 1058 मतदाताओं में से महज 448 ही मत देने पहुंचे। इसके साथ ही बूथ संख्या सात पर भी मतदान कम रहा। यहां 1085 मतदाताओं में से महज 493 ने ही वोट डाला। सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या -28 भारतीय शिक्षा संस्थान (दायीं ओर) रहा। जहां पर 818 मतदाताओं में से 689 ने वोट दिया और मतदान प्रतिशत 84.23 रहा।

.


What do you think?

ईवीएम में लॉक 64 प्रत्याशियों की किस्मत

कहीं दिखी चौधर की मरोड़ तो कहीं हाथ पैर जोड़ वोट मांगते नजर आए प्रत्याशी